विज्ञापन
This Article is From Sep 17, 2016

न्यूजीलैंड टीम को झटका, चोट के कारण टिम साउथी भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर

न्यूजीलैंड टीम को झटका, चोट के कारण टिम साउथी भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर
टिम साउदी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउथी ट्रेनिंग के दौरान टखने में चोट के कारण भारत के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं. ट्रेनिंग के दौरान गेंदबाजी करते हुए साउथी को पैर में दर्द महसूस हुआ और स्कैन कराने पर उनके बाएं पैर के टखने में ग्रेड दो की चोट का पता चला है. न्यूजीलैंड क्रिकेट ने अपनी वेबसाइट पर यह जानकारी दी.

साउथी चोट से उबरने के लिए स्वदेश वापस लौटेंगे लेकिन उनके भारत के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की वनडे सीरीज के लिए फिट होने की उम्मीद है. साउथी की चोट न्यूजीलैंड के लिए बड़ा झटका है क्योंकि वह उसके सबसे अनुभवी टेस्ट गेंदबाज हैं. उन्होंने 52 टेस्ट में 32 . 63 की औसत से 177 विकेट चटकाए हैं. चार टेस्ट खेलने वाले मैट हेनरी टीम में साउथी की जगह लेंगे.

कोच माइक हेसन ने कहा, "टिम ने इस दौरे की तैयारी के लिए कड़ी मेहनत की थी इसलिए तीनों टेस्ट से बाहर होने से वह निराश है." उन्होंने कहा, "अब टिम को टखने को सात से 10 दिन का आराम देना होगा और फिर वनडे सीरीज से पहले धीरे-धीरे गेंदबाजी का भार लेना होगा." हेसन ने कहा, "उनके विकल्प के तौर पर मैट हेनरी तैयार हैं और वह पहले टेस्ट की शुरूआत से पहले टीम से जुड़ेंगे." न्यूजीलैंड की टीम फिलहाल फिरोजशाह कोटला पर अपना एकमात्र अभ्यास मैच खेल रही है.



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
न्यूजीलैंड बनाम भारत, न्यूजीलैंड का भारत दौरा, न्यूजीलैंड के गेंदबाज टिम साउदी, गेंदबाज टिम साउदी, न्यूजीलैंड क्रिकेट वेबसाइट, मैट हेनरी, माइक हेसन, New Zealand Tour To India 2016, Fast Bowler Tim Southee, New Zealand Cricket Website, India Vs NZ ODI Series, Mike He