भुवनेश्वर ने भारतीय विकेट पर पहली बार पांच विकेट हासिल किए हैं (फाइल फोटो)
कोलकाता.:
भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मेहमान न्यूजीलैंड टीम संघर्ष करती नजर आ रही है भारत के 316 रन के स्कोर के जवाब में कीवी टीम ने 128 रन तक पहुंचते-पहुंचते सात विकेट गंवा दिए हैं. न्यूजीलैंड के सामने प्रमुख चुनौती फिलहाल फॉलोआन बचाने की है. टीम को इस हालत में पहुंचाने में मध्यम तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का अहम योगदान रहा.
भुवी ने गेंद को स्विंग कराते हुए कीवी बल्लेबाजों को लगातार असमंजस में रखा और अब तक पांच विकेट हासिल किए हैं. भारतीय मैदान पर भुवनेश्वर ने पहली बार टेस्ट क्रिकेट में पांच विकेट हासिल किए हैं. मैच के दूसरे दिन भुवी ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में महज 33 रन दिए और गप्टिल, निकोलस, कार्यवाहक कप्तान रॉस टेलर, मिचेल सेंटनर और मेट हेनरी के विकेट झटके. इनमें से गप्टिल, निकोलस और हेनरी को तो उन्होंने बोल्ड किया.
26 वर्षीय भुवनेश्वर की छवि एक चतुर गेंदबाज की है. टेस्ट क्रिकेट में जब भी मौके मिले हैं, उन्होंने इनका भरपूर फायदा उठाया है. यूपी का यह खिलाड़ी बहुत अधिक गति से गेंद नहीं फेंकता, लेकिन अपने स्विंग और सटीकता के कारण बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा लेता है. मैच के बाद उन्होंने कहा, 'भारत में एक पारी में पांच विकेट लेना मेरा सपना था. जब मैंने देखा कि विकेट मेरी मदद कर सकता हूं तो मैंने मन ही मन कहा कि मुझे इस पर पांच विकेट हासिल करने होंगे, मैं हासिल हुए इस मौके पर भरपूर फायदा लेना चाहता था. कीवी पारी में मैंने अब तक जैसी गेंदबाजी की है, उससे बेहद खुश हूं.
भुवी ने गेंद को स्विंग कराते हुए कीवी बल्लेबाजों को लगातार असमंजस में रखा और अब तक पांच विकेट हासिल किए हैं. भारतीय मैदान पर भुवनेश्वर ने पहली बार टेस्ट क्रिकेट में पांच विकेट हासिल किए हैं. मैच के दूसरे दिन भुवी ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में महज 33 रन दिए और गप्टिल, निकोलस, कार्यवाहक कप्तान रॉस टेलर, मिचेल सेंटनर और मेट हेनरी के विकेट झटके. इनमें से गप्टिल, निकोलस और हेनरी को तो उन्होंने बोल्ड किया.
26 वर्षीय भुवनेश्वर की छवि एक चतुर गेंदबाज की है. टेस्ट क्रिकेट में जब भी मौके मिले हैं, उन्होंने इनका भरपूर फायदा उठाया है. यूपी का यह खिलाड़ी बहुत अधिक गति से गेंद नहीं फेंकता, लेकिन अपने स्विंग और सटीकता के कारण बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा लेता है. मैच के बाद उन्होंने कहा, 'भारत में एक पारी में पांच विकेट लेना मेरा सपना था. जब मैंने देखा कि विकेट मेरी मदद कर सकता हूं तो मैंने मन ही मन कहा कि मुझे इस पर पांच विकेट हासिल करने होंगे, मैं हासिल हुए इस मौके पर भरपूर फायदा लेना चाहता था. कीवी पारी में मैंने अब तक जैसी गेंदबाजी की है, उससे बेहद खुश हूं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारत Vsन्यूजीलैंड, दूसरा टेस्ट, भुवनेश्वर कुमार, पांच विकेट, India Vs NZ, Second Test, Bhuvneshwar Kumar, Five Wickets