
Bhuvneshwar Kumar in UP T20 League: उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित की जा रही ‘यूपी टी20 लीग' टूर्नामेंट के पहले मैच में नोएडा सुपर किंग्स की टीम ने कानपुर सुपरस्टार्स की टीम को 16 रन से हरा दिया. इस मैच में पहले नोएडा ने बल्लेबाजी की थी और 20 ओवर में 6 विकेट पर 169 रन बनाए थे जिसके बाद कानपुर सुपर स्टार्स ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 153 रन ही बना सकी. बता दें कि इस मैच में नोएडा की टीम से भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) भी खेल रहे हैं और उन्होंने कानपुर के खिलाफ मैच में गजब की गेंदबाजी की और 2 विकेट लेने में सफल रहे. (Noida Super Kings Kanpur Super Stars)
उनकी गेंदबाजी देखकर एक बार फिर यह बात सही हो गई कि खिलाड़ी भले ही उम्र दराज हो जाए लेकिन क्लास हमेशा रहती है. ऐसा ही कुछ इस मैच में भी देखने को मिला, जब अपनी घातक स्विंग गेंदों से भुवी ने कानपुर के बल्लेबाजों के होश उड़ा कर रख दिए. भुवी ने मैच में कानपुर के खिलाफ गजब की गेंदबाजी की और 2 विकेट लेने में सफल रहे. उन्होंने 4 ओवर की गेंदबाजी की और 16 रन देकर 2 विकेट लिए. मैच में भुवी ने कानपुर के बल्लेबाज समीर रिज़वी को बेहतरीन इन स्विंगर गेंद पर बोल्ड किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. इस गेंद को देखकर यह बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि भुवी के पास अभी भी काफी क्रिकेट बची हुई है.
Sahi samay par har baar... 🙌
— JioCinema (@JioCinema) August 30, 2023
Wicket praapth karte Bhuvneshwar Kumar 🤩#AbMachegaBawaal #JioUPT20 #UPT20onJioCinema pic.twitter.com/z1JPEI9pgv
सोशल मीडिया पर भुवी की इस खतरनाक गेंद की खूब तारीफ हो रही है, बता दें कि भारत के लिए भुवी ने अपने करियर में अबतक 21 टेस्ट में 63 विकेट लिए हैं तो वहीं टी-20 इंटरनेशनल में 87 मैच खेलकर 90 विकेट अपने नाम करने में सफल रहे हैं. इसके अलावा भुवी ने भारत के लिए 121 वनडे मैच खेलकर 141 विकेट लिए हैं, भुवी ने आखिरी बार भारत के लिए साल 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 मैच खेला था. वैसे, अब क्या भुवी की टीम इंडिया में कभी वापसी होगी, यह कहना मुश्किल है.
--- ये भी पढ़ें ---
* Asia Cup 2023: विनर टीम को इतने करोड़ की मिलेगी इनामी राशि, होगी पैसों की बरसात, जानिए डिटेल्स
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं