
भारत आर्मी के सदस्यों के साथ तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पहले टेस्ट के 12 खिलाड़ियों में शामिल नहीं हैं 'भुवी'
भारत आर्मी के सदस्यों ने उन्हें सुनाया गाना
भारतीय प्रशंसकों का ग्रुप है भारत आर्मी
लाजवाब भुवनेश्वर.., इस 'ब्रह्मास्त्र' का इस्तेमाल कर पहले टी20 में टीम इंडिया को जिताया
SPECIAL: Bhuvi surprises Bharat Army with a kind gesture at the Adelaide Oval
— BCCI (@BCCI) December 5, 2018
Watch on as the Bharat Army sings a song for @BhuviOfficial pic.twitter.com/9hG3fThrHQ
इस वीडियो का शीर्षक है, 'एडिलेड ओवल में भुवी ने अपने सौम्य व्यवहार से भारत आर्मी को चौकाया. भारत आर्मी की ओर से भुवनेश्वर कुमार के लिए गाए गए सांग के लिए देखें.' इस वीडियो में भारत आर्मी का एक सदस्य यह कहते हुए सुना जा सकता है, 'प्रशंसकों ने बल्लेबाजों के लिए ढेर सारे गाने बनाए हैं, ऐसे में हमने सोचा कि मुश्किल सीरीज के पहले गेंदबाजों को उत्साहित करने के लिए एक गाना बनाया जाए.' गौरतलब है कि भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में अभी तक कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. यही नहीं, ऑस्ट्रेलिया में अभी तक की 11 सीरीज में से भारतीय टीम केवल दो बार ही सीरीज बराबर रखने में कामयाब हो पाई है. हालांकि इस बार विराट कोहली ब्रिगेड सीरीज जीत के इस 'सूखे' को खत्म कर सकती है. ऑस्ट्रेलिया टीम को इस सीरीज में दिग्गज गेंदबाज स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर की सेवाएं नहीं मिलेंगी क्योंकि ये दोनों बॉल टैम्परिंग विवाद के कारण एक-एक साल का प्रतिबंध झेल रहे हैं.
सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तान टिम पेन कर रहे हैं. एडिलेड में होने वाले पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी अंतिम एकादश घोषित कर दी है. टीम में तेज गेंदबाज के रूप में मिचेल स्टॉर्क, जोश हेजलवुड, पैट कमिंस हैं जबकि स्पिन की जिम्मेदारी नाथन लियोन संभालेंगे. एरॉन फिंच के साथ मार्कस हैरिस पारी की शुरुआत करेंगे. युवा हैरिस का यह डेब्यू टेस्ट होगा.
वीडियो: पुजारा बोले, धोनी और विराट में यह बात है कॉमन दोनों टीमें इस प्रकार हैं..
भारत (12 खिलाड़ी) : विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, आर अश्विन, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी.
ऑस्ट्रेलिया : टिम पेन (कप्तान), मार्कस हैरिस, आरोन फिंच, उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड, शान मार्श, पीटर हैंडस्कांब, नाथन लियोन, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं