Beth Mooney Makes History: ऑस्ट्रेलियाई महिला विकेटकीपर बल्लेबाज बेथ मूनी ने इतिहास रच दिया है. वह महिला बिग बैश लीग में 5000 रन बनाने वाली दुनिया की पहली खिलाड़ी बन गई हैं. 30 वर्षीय मूनी को यह खास उपलब्धि जारी सीजन के 34वें मैच में हासिल हुई है. सिडनी सिक्सर्स विमेन के खिलाफ पारी का आगाज करते हुए वह एक बार फिर से जबर्दस्त लय में नजर आईं. टीम के लिए उन्होंने ओपनिंग करते हुए कुल 37 गेंदों का सामना किया. इस बीच 118.92 की स्ट्राइक रेट से 44 रन बनाने में कामयाब रहीं. इस दौरान उनके बल्ले से चार चौके निकले.
पारी का 43वां रन लेते हुए मूनी ने रचा इतिहास
सिडनी सिक्सर्स विमेन के खिलाफ अपनी पारी का 43वां रन लेते हुए बेथ मूनी ने यह खास उपलब्धि हासिल की. जारी सीजन में वह पर्थ स्कॉर्चर्स विमेन की तरफ से मैदान में जलवा बिखेर रही हैं. खबर लिखे जाने तक (2015 से 2024) उन्होंने प्रतिष्ठित लीग में 141 मैच खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 140 पारियों में 46.30 की औसत से 5001 रन निकले हैं. महिला बिग बैश लीग में उनके नाम तीन शतक और 43 अर्धशतक दर्ज है. यहां उन्होंने 125.24 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.
In a league of her own 🙌
— Weber Women's Big Bash League (@WBBL) November 21, 2024
Beth Mooney becomes the first player in the history of the Big Bash leagues to score 5000 runs! #WBBL10 pic.twitter.com/oRIFYBszrs
टॉप 5 में इन महिला खिलाड़ियों का जलवा
महिला बिग बैश लीग में सर्वाधिक रन बनाने वाली टॉप फाइव खिलाड़ियों में दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के ही महिला ऑलराउंडर खिलाड़ी एलिस पैरी का नाम आता है. पैरी ने यहां 2015 से अबतक 133 मुकाबलों में हिस्सा लिया है. इस बीच उनके बल्ले से 130 पारियों में 49.25 की औसत से 4630 रन निकले हैं.
तीसरे स्थान पर 3932 रनों के साथ न्यूजीलैंड की महिला खिलाड़ी सोफी डिवाइन का नाम आता है. चौथे और पांचवें पायदान पर क्रमशः एलिसे विलानी और मेग लैनिंग काबिज हैं. इन दोनों खिलाड़ियों के बल्ले से यहां अबतक 3599 और 3166 रन निकले हैं.
यह भी पढ़ें- 'जश्न मनाइये', मोहम्मद शमी की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में होगी एंट्री? जसप्रीत बुमराह ने दिया जवाब
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं