एक और शॉ ने दिखाई चमक, पृथ्‍वी के बाद अब बंगाल के पंकज शॉ ने खेली 400 रन से ऊपर की पारी

एक और शॉ ने दिखाई चमक, पृथ्‍वी के बाद अब बंगाल के पंकज शॉ ने खेली 400 रन से ऊपर की पारी

प्रतीकात्‍मक फोटो

खास बातें

  • कैब के प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट में पंकज शॉ ने बनाए नाबाद 413 रन
  • 28 साल के पंकज ने अपनी पारी में 44 चौके, 23 छक्‍के लगाए
  • पृथ्‍वी शॉ ने 2013 में खेली थी 546 रन की शानदार पारी
कोलकाता:

बंगाल के मध्य क्रम के बल्लेबाज पंकज शॉ ने यहां बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के तीन दिवसीय प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट में रिकार्ड नाबाद 413 रन की पारी खेली. गौरतलब है कि इससे पहले शॉ सरनेम वाला एक और खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में तहलका मचा चुका है. मुंबई के पृथ्‍वी शॉ ने 2013 में हैरिस शील्ड एलीट डिविजन मैच में 546 रन का स्कोर बनाकर सुर्खियां बटोरी थीं. पृथ्‍वी हाल ही में अंडर-19 एशिया कप में चैंपियन बनी भारतीय टीम के भी सदस्‍य थे.

बारिशा स्पोर्टिंग का प्रतिनिधित्व कर रहे 28 साल के पंकज ने रविवार को अपनी पारी में 44 चौके और 23 छक्के मारे. वह तीन दिवसीय कैब लीग में 400 से अधिक का स्कोर बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं. बारिशा स्पोर्टिंग की टीम दो विकेट पर 192 रन से आगे खेलने उतरी. शॉ ने 44 रन से आगे खेलते हुए नाबाद 413 रन बनाए.

उन्‍होंने अजमेर सिंह (47) के साथ छठे विकेट के लिए 203 जबकि श्रेयन चक्रवर्ती (22) के साथ आठवें विकेट के लिए 191 रन बनाए जिससे बारिशा स्पोर्टिंग ने 115 ओवर में आठ विकेट पर 708 रन बनाकर पारी घोषित की. इससे पहले दक्षिण कालीकट संसद ने पहली पारी में 369 रन बनाए थे. टीम ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 96 रन बनाए जब मैच ड्रॉ समाप्त किया गया. (साथ में एजेंसी से इनपुट)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com