विज्ञापन
This Article is From May 26, 2020

बेन स्टोक्स बोले- 2019 वर्ल्डकप में धोनी ने मैच जीताने का जज्बा नहीं दिखाया, रोहित-कोहली ने अजीब तरीके से बल्लेबाजी की..

बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने पिछले साल विश्व कप में अपनी टीम के खिलाफ मैच में रनों का पीछा करने के दौरान भारत के रणनीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat kohli) की साझेदारी ‘रहस्यमयी’ लगी जबकि धोनी (Dhoni)  ने जज्बा नहीं दिखाया

बेन स्टोक्स बोले- 2019 वर्ल्डकप में धोनी ने मैच जीताने का जज्बा नहीं दिखाया, रोहित-कोहली ने अजीब तरीके से बल्लेबाजी की..
बेन स्टोक्स ने विराट कोहली, रोहित और धोनी पर दिया चौंकाने वाला बयान
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
2019 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ मैच पर बेन स्टोक्स ने दिया बयान
भारत को इंग्लैंड ने 31 रनों से हराया था
रोहित ने शतक जमाया था तो धोनी नाबाद रहे थे

इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने पिछले साल विश्व कप में अपनी टीम के खिलाफ मैच में रनों का पीछा करने के दौरान भारत के रणनीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat kohli) की साझेदारी ‘रहस्यमयी' लगी जबकि धोनी (Dhoni)  ने जज्बा नहीं दिखाया. स्टोक्स ने भारतीय कप्तान कोहली की 59 मीटर की सीमारेखा की शिकायत को ‘हताशा' करार दिया. बर्मिंघम में खेले गये इस मैच में इंग्लैंड ने सात विकेट पर 337 रन बनाने के बाद 31 रन से जीत दर्ज की थी.स्टोक्स ने अपनी नयी किताब ‘ऑन फायर' में विश्व कप के इस मैच का जिक्र किया है.

स्टोक्स ने कहा, ‘‘ धोनी जब बल्लेबाजी के लिए आये थे तब भारतीय टीम को 11 ओवर में 112 रन चाहिए थे और उन्होंने अजीब तरीके से बल्लेबाजी की। वह गेंद को सीमारेखा के पार भेजने से ज्यादा एक रन लेने को आतुर दिखे। भारतीय टीम आखिरी 12 गेंद में भी जीत सकती थी. स्टोक्स ने कहा, ‘‘ धोनी और केदार जाधव की साझेदारी में जीत की ललक काफी कम या बिल्कुल नहीं दिखी.

मुझे लगता है कि अगर वह ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते तो रन बना सकते थे. उन्होंने कहा कि इंग्लैंड की ड्रेसिंग रूम को लगा कि धोनी मैच को आखिरी ओवरों तब ले जाना चाहते थे. वह इस मैच में 31 गेंद पर 42 रन बनाकर नाबाद रहे लेकिन ज्यादातर रन अखिरी ओवरों में तब आये जब मैच भारत के हाथ से लगभग निकल चुका था.
स्टोक्स ने कहा, ‘‘ हमारे ड्रेसिंग रूम में इस बात की चर्चा हो रही थी कि धोनी के खेलने का तरीका यही है. अगर भारतीय टीम मैच नहीं जीतती है तो भी उनका नेट रन रेट बना रहे.'

VIDEO: कुछ समय पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ा बयान दिया था. 

इंग्लैंड के नए गेंद के गेंदबाज क्रिस वोक्स और जोफ्रा आर्चर ने रोहित और कोहली को कसी हुई गेंदबाजी की जिन्होंने 138 रन की साझेदारी के लिए लगभग 27 ओवरों निकाल दिये. उन्होंने कहा, ‘‘जिस तरह से रोहित शर्मा और विराट कोहली खेल रहे थे वह किसी रहस्य की तरह था. मुझे पता है कि हमने इस दौरान शानदार गेंदबाजी की, लेकिन जिस तरह से उन्होंने अपनी बल्लेबाजी की वह बिल्कुल विचित्र लग रहा था.

उन्होंने कहा, ‘‘ इन दोनो बल्लेबाजों ने अपनी टीम को मैच में काफी पीछे धकेल दिया. उन्होंने हमारी टीम पर दबाव डालने की कोई इच्छा नहीं दिखाई. वे हमारी रणनीति के मुताबिक खेल रहे थे. स्टोक्स ने कहा कि कोहली ने सीमा रेखा के छोटा होने की बात की थी जो उन्हें ‘थोड़ा अजीब' लगा था. उन्होंने कहा, ‘‘ मैच के बाद पुरस्कार समारोह में भारतीय कप्तान कोहली ने सीमा रेखा को लेकर सवाल उठाया जो उन्हें अजीब लगा. मैंने मैच के बाद ऐसी शिकायत कभी नहीं सुनी थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com