विज्ञापन

Ben stokes handshake controversy: जडेजा-सुंदर से हाथ नहीं मिलाया, ऐसा तो बॉक्सिंग में भी नहीं होता

Ben stokes handshake controversy viral: यह भारतीय बल्लेबाजों की मनोवैज्ञानिक जीत भी साबित हुई. वैसे हार जीत खेल का हिस्सा है, लेकिन इंग्लैंड की टीम इस सीरीज में शुरुआत से हावी होने की कोशिश करती रही है

Ben stokes handshake controversy: जडेजा-सुंदर से हाथ नहीं मिलाया, ऐसा तो बॉक्सिंग में भी नहीं होता
Fans react on Ben stokes handshake controversy viral:
  • स्टोक्स ने मैनचेस्टर टेस्ट के आखिरी सेशन में रविंद्र जडेजा और सुंदर से हाथ नहीं मिलाया जिससे विवाद हुआ.
  • जडेजा और सुंदर शतक की ओर थे इसलिए टीम मैनेजमेंट और कप्तान ने खेल जारी रखने का फैसला किया था.
  • कोच गंभीर ने इंग्लैंड के कप्तान और टीम पर आलोचना करते हुए भारतीय बल्लेबाजों की मनोवैज्ञानिक जीत को सराहा.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Ben stokes handshake controversy: ऐसा तो बॉक्सिंग में भी नहीं होता, 'जेंटलमैन' गेम में बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने हाथ नहीं मिला कर क्रिकेट की परंपरा को नीचा  दिखाया है. बॉक्सिंग जैसे खेल में तो खिलाड़ी लहूलुहान हो जाते हैं,  कई बार बॉक्सिंग रिंग में गिर तक जाते हैं. लेकिन मैच खत्म होते ही उन्हें हाथ मिलाना होता है, यह सभी खेलों की स्वस्थ परंपरा का हिस्सा है.

दरअसल, मैनचेस्टर में आखिरी सेशन खत्म होने से कुछ ओवर पहले बेन स्टोक्स, रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर से हाथ मिला कर खेल खत्म करना चाहते थे. जडेजा और सुंदर ड्रेसिंग रूम की ओर देख रहे थे. यह फैसला दरअसल टीम मैनेजमेंट और कप्तान को लेना था. दोनों खिलाड़ी ऐतिहासिक शतक की ओर थे. ऐसे में बेन स्टोक्स को खेल जारी रखना पड़ा. दोनों ही खिलाड़ियों ने शतक पूरा किया और इंग्लैंड के गेंदबाजों को खूब परेशान कर दिया.  

Latest and Breaking News on NDTV

यह भारतीय बल्लेबाजों की मनोवैज्ञानिक जीत भी साबित हुई. वैसे हार जीत खेल का हिस्सा है, लेकिन इंग्लैंड की टीम इस सीरीज में शुरुआत से हावी होने की कोशिश करती रही है. इंग्लैंड के कई दिग्गज खिलाड़ी बाहर से अपने खिलाड़ियों का साथ दे रहे हैं. 

अब भारतीय खेमा भी मैदान में उतरता दिखाई दे रहा है. कोच कोच गंभीर इस मसले पर इंग्लैंड के कप्तान और टीम पर खूब बरसे. गंभीर ने कहा, "अगर कोई 90 पर बल्लेबाजी कर रहा है और दूसरा 85 पर, तो क्या उन्हें शतक नहीं बनाना चाहिए? पता नहीं वो कैसी क्रिकेट खेल रहे हैं."

आईपीएल में हैदराबाद की मालकिन है काव्य मारन ने X पर तस्वीर पोस्ट कर राय मांगी है. 

सोशल मीडिया पर इसे लेकर कड़ी प्रतिक्रियाएं जाहिर की गई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com