
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के अनुभवी खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने ब्रिस्टल की अदालत में जारी विवादस्पद मामले की सुनवाई के दौरान अपने बचाव में कहा कि उन्होंने जो भी किया अपने और आसपास के लोगों के बचाव में किया. ध्यान दिला दें कि ब्रिस्टल विवाद में शामिल स्टोक्स लॉर्ड्स में जारी दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड टीम में शामिल नहीं हैं. स्टोक्स के खिलाफ ब्रिस्टल में एक नाइट क्लब के बाहर लोगों के साथ मारपीट का मामला दर्ज है. इस मामले पर ब्रिस्टल की एक अदालत में सुनवाई जारी है.
Stokes admits it has been difficult to remember what happened on the night. Prosecutor Nicholas Corsellis says "you seem to have a really significant memory blackout." Stokes replies: "You could say that yes." But denies it was because he was drunk #BenStokes
— Adam Aspinall (@MirrorAsp) August 10, 2018
सुनवाई के दौरान स्टोक्स से जब इस हिंसा पर उनकी पहली प्रतिक्रिया के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि रेयान अली उनकी हाथ में रखी बोतल से हमले की कोशिश में थे.
यह भी पढ़ें: Eng vs Ind, 2nd Test: इसलिए गावस्कर ने फिर से दिया भारतीय इलेवन में एक्स्ट्रा बल्लेबाज को खिलाने का सुझाव
स्टोक्स ने कहा कि मैं अपना और अपने आस-पास शामिल लोगों का बचाव कर रहा था. इसी कारण वह इस लड़ाई में शामिल हो गए. मैंने जो भी किया, उसका फैसला बेहद जल्दी लिया. मैं यह समझ गया था कि इन दो लोगों (अली और रेयान हेल) से बाकी लोगों को भी खतरा हो सकता है.
VIDEO: सुनिए अजय रात्रा क्या कह रहे हैं विराट कोहली के बारे में.
इंग्लैंड के खिलाड़ी ने कहा कि मैंने जो कुछ भी किया अपने बचाव में किया. मुझे इन दोनों लोगों से खतरा महसूस हो रहा था. मैं नशे में नहीं था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं