विज्ञापन

इतिहास के पन्नों में अमर हो गई बेन डकेट और जैक क्रॉली की जोड़ी, बनाए ये 4 ऐतिहासिक रिकॉर्ड

Ben Duckett and Zak Crawley, India vs England: मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में 166 रनों की शतकीय साझेदारी करते हुए बेन डकेट और जैक क्रॉली ने चार बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं.

इतिहास के पन्नों में अमर हो गई बेन डकेट और जैक क्रॉली की जोड़ी, बनाए ये 4 ऐतिहासिक रिकॉर्ड
Ben Duckett and Zak Crawley
  • इंग्लैंड की टीम ने मैनचेस्टर टेस्ट के दूसरे दिन 225 रन बनाए और दो विकेट गंवाए हैं.
  • बेन डकेट और जैक क्रॉली ने पहले विकेट के लिए 166 रनों की शतकीय साझेदारी की.
  • डकेट और क्रॉली की जोड़ी भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में तीसरी सबसे सफल सलामी जोड़ी बनी है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Ben Duckett and Zak Crawley, India vs England: भारत की तरफ से मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में मिले 358 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम ने दूसरे दिन की समाप्ति तक दो विकेट के नुकसान पर 225 रन बना लिए हैं. विपक्षी टीम के इस सुखद स्थिति में उनके दोनों सलामी बल्लेबाजों बेन डकेट (94) और जैक क्रॉली (84) का अहम योगदान है. दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 32 ओवरों में 166 रनों की शतकीय साझेदारी की. जिसके बदौलत इंग्लिश टीम एक बेहतरीन आगाज करने में कामयाब रही. इस दौरान उन्होंने कुछ खास उपलब्धियां भी हासिल की, जो कुछ इस प्रकार है- 

टेस्ट क्रिकेट में डकेट-क्रॉली की जोड़ी भारत के खिलाफ तीसरी सबसे सफल जोड़ी बनी

भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पारी का आगाज करते हुए सर्वाधिक रनों की साझेदारी करने के मामले में बेन डकेट और जैक क्रॉली की दुनिया की तीसरी जोड़ी बन गई है. खबर लिखे जाने तक इन दोनों बल्लेबाजों ने भारत के खिलाफ 17 पारियों में 52.5 की औसत से 892 रनों की साझेदारी की है. जिसमें पांच बार 50 से अधिक रनों की साझेदारी और दो बार 150 से अधिक रनों की साझेदारी शामिल है.

1325 रन - 45.7 का औसत - गॉर्डन ग्रीनिज और डेसमंड हेन्स - वेस्टइंडीज 
933 रन - 46.6 का औसत - एलिस्टेयर कुक और एंड्रयू स्ट्रॉस - इंग्लैंड 
892 रन - 52.5 का औसत - बेन डकेट और जैक क्रॉली - इंग्लैंड 

टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ सर्वाधिक 50+ की साझेदारी करने वाले दुनिया के चुनिंदा सलामी जोड़ीदार 

8 – गॉर्डन ग्रीनिज और डेसमंड हेन्स - वेस्टइंडीज 
7 – बेन डकेट और जैक क्रॉली - इंग्लैंड 
7 – एलिस्टेयर कुक और एंड्रयू स्ट्रॉस - इंग्लैंड 
7 – मैथ्यू हेडन और जस्टिन लैंगर - ऑस्ट्रेलिया 
7 – बिल लॉरी और बॉब सिम्पसन - ऑस्ट्रेलिया

मैनचेस्टर में भारत बनाम इंग्लैंड मुकाबले में शतक बनाने वाले ओपनर खिलाड़ी 

106 - जेफ्री कुक और क्रिस टावरे - साल 1982
225 - माइकल एथरटन और ग्राहम गूच - साल 1990
166 - बेन डकेट और जैक क्रॉली - 2025

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक 150+ की ओपनिंग साझेदारी 

3 – माइकल एथरटन और ग्राहम गूच - भारत का इंग्लैंड दौरा 1990

2 – ग्रीम फाउलर और टिम रॉबिन्सन - इंग्लैंड का भारत दौरा 1985

2 – जैक क्रॉली और बेन डकेट (भारत का इंग्लैंड दौरा 2025)

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान ने रच दिया इतिहास, भारत के बाद T20I क्रिकेट में यह कारनामा करने वाली बनी दुनिया की दूसरी टीम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com