स्नेह प्रकाश बंसल और उनके पैनल ने सोमवार को डीडीसीए चुनावों में पूर्व भारतीय कप्तान बिशन सिंह बेदी और उनके पैनल के खिलाफ 70 प्रतिशत से भी अधिक वोट हासिल करके शानदार जीत दर्ज की।
दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष चेतन चौहान ने कहा, 'अंतिम नतीजे शाम को आएंगे, लेकिन हमने चुनाव जीत लिए हैं। कुल 4300 मत में से हम पहले ही 3400 परोक्ष मत जमा करा चुके हैं। इसलिए यह हमारे लिए बड़ी जीत है। सदस्यों ने हमारे ऊपर विश्वास जताया है और हम अच्छा काम जारी रखेंगे।'
बेदी गुट ने हालांकि जिस तरह वार्षिक आम बैठक का आयोजन किया गया उस पर आपत्ति जताई। बंसल एवं कंपनी ने दिखाया कि परोक्ष मत की व्यवस्था के रहते हुए किसी बाहरी का चुनाव जीतना लगभग असंभव है।
नए अध्यक्ष बंसल ने कहा, 'परोक्ष मत की प्रणाली को कंपनी अधिनियम में स्वीकृति मिली हुई है। हम कुछ गैरकानूनी नहीं कर रहे। चुनाव हुए और हमें बहुमत मिला।' कोषों और आयु में हेराफेरी के आरोपों पर बंसल ने कहा, 'यह बिलकुल निराधार है कि कोषों में हेराफेरी हुई। हां, एसएफआईओ (सीनियर फ्राड इनवेस्टिगेशन आफिस) की जांच चल रही है लेकिन सुधारवादी कदम उठाए गए हैं। आयु की हेराफेरी में मामले में हमने बीसीसीआई की आयु से संबंधित प्रणाली को अपनाया है।'
बेदी ने हालांकि जिस तरह वाषिर्क आम सभा आयोजन किया गया उस पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा, 'निवर्तमान अध्यक्ष ने एक सवाल के जवाब में कहा था कि अगला मैच कोटला पर होगा। उन्हें संभवत: नहीं पता था कि यह दिल्ली का सत्र का अंतिम मैच होगा।'
इससे पहले बेदी समूह ने धरने का आयोजन किया, लेकिन इसे अधिक तवज्जो नहीं मिली और बामुश्किल इसमें 10 लोग मौजूद थे।
इस बीच पूर्व भारतीय आलराउंडर कीर्ति आजाद ने कहा कि वे परोक्ष मत प्रणाली के खिलाफ अदालत की शरण में जाने की योजना बना रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं