विज्ञापन
This Article is From May 31, 2013

गुरुनाथ मामले में इस्तीफा देने की सोच रहे हैं शिरके : रिपोर्ट

गुरुनाथ मामले में इस्तीफा देने की सोच रहे हैं शिरके : रिपोर्ट
नई दिल्ली: गुरुनाथ मय्यप्पन की सट्टेबाजी के आरोपों में गिरफ्तारी पर चर्चा के लिये बोर्ड की बैठक नहीं बुलाने के लिए बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन की कड़ी आलोचना करने वाले बोर्ड कोषाध्यक्ष अजय शिरके ने गुरुवार को कहा कि वह इस मसले में अपने पद से इस्तीफा देने की सोच रहे हैं।

शिरके ने बुधवार को नैतिक आधार पर श्रीनिवासन से इस्तीफा देने के लिये कहा था। उन्होंने कहा कि वह फैसला करने से पहले कुछ दिन इंतजार करेंगे। उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा, ‘‘जिसे मैं प्राथमिक जिम्मेदारी मानता हूं, यदि बोर्ड उसे नजरअंदाज करना जारी रखेगा तो फिर मेरे लिये खुद को उससे जोड़े रखना मुश्किल होगा। मैं इंतजार करूंगा। कुछ दिन और हो सकता है कि एक सप्ताह के अंदर मैं अपना मन बना दूंगा। यदि उंगली उठाने के लिये अधिक से अधिक मौका दिया जाता रहा तो मैं फैसला कर लूंगा। मैं अपनी निजी साख और विश्वसनीयता को खराब नहीं कर सकता। यह मेरे लिये सब कुछ से ऊपर है।’’

शिरके ने कहा, ‘‘मैं संतुष्ट नहीं हूं। अमूमन जब भी छोटा या बड़ा किसी भी तरह का संकट होता है तो हम कार्यकारिणी की बैठक बुलाते हैं। इस तरह के हर अवसर पर अध्यक्ष बैठक बुलाता है और मसले पर विस्तार से बात होती है।’’

शिरके ने कहा, ‘‘यहां तक कि जब खिलाड़ियों की गिरफ्तारी हुई तो आपात बैठक बुलायी गयी। इसके बाद चेन्नई में भी बैठक हुई। इसके बाद अध्यक्ष मीडिया के सामने आये और बैठक में लिये गये फैसलों के बारे में बताया गया। लेकिन इस मामले (गुरुनाथ की गिरफ्तारी) में ऐसा कुछ नहीं किया गया।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अजय शिरके, एन श्रीनिवासन, मय्यप्पन, दिल्ली पुलिस, आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग, अंकित चव्हाण, अजित चंदीला, एस श्रीसंत, आईपीएल-6, IPL Spot Fixing, Meiyappan, Srinivasan, S Sreesanth, Delhi Police, Ajay Shirke
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com