विज्ञापन
This Article is From May 26, 2013

बीसीसीआई ने मय्यप्पन को निलंबित किया, निष्पक्ष जांच का आश्वासन

बीसीसीआई ने मय्यप्पन को निलंबित किया, निष्पक्ष जांच का आश्वासन
कोलकाता/दिल्ली/चेन्नई: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गुरुनाथ मय्यप्पन को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में स्पॉट फिक्सिंग के मामले में कथित संलिप्तता को लेकर निलंबित कर दिया। बोर्ड के अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन ने पद छोड़ने से इनकार करते हुए घोषणा की कि एक आयोग उनके दामाद की घोटाले में भूमिका की जांच करेगा।

बोर्ड प्रमुख एन. श्रीनिवासन ने रविवार को कहा कि बीते कुछ दिन बीसीसीआई के लिए काफी कठिन रहे हैं। इस दौरान एक पिता और एक ससुर होने के नाते वह काफी परेशान रहे हैं। श्रीनिवासन के मुताबिक वह अपनी जिम्मेदारियों से कभी पीछे नहीं हटेंगे और बीसीसीआई स्पॉट फिक्सिंग से जुड़े मामले में बिना किसी भय और हस्तक्षेप के कदम उठाएगी।

मुंबई पुलिस की एक टीम ने मय्यप्पन के चेन्नई स्थित आवास पर छापामारी की, जबकि बीसीसीआई ने घोटाले की जांच में पुलिस और नियामक अधिकारियों की मदद का वादा किया है।

दिल्ली में एक अदालत ने भारतीय गेंदबाज एस. श्रीसंत और क्रिकेट खिलाड़ी अजित चंडेला को और दो दिनों की पुलिस हिरासत मंजूर कर ली। दोनों 28 मई तक पुलिस हिरासत में रहेंगे, जबकि तीसरे खिलाड़ी अंकित चव्हाण को अदालत ने 4 जून तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बीसीसीआई के सचिव संजय जगदाले ने कोलकाता में मय्यप्पन के निलंबन की घोषणा की।

मयप्पन बीसीसीआई के अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन के दामाद हैं। उन्होंने शुक्रवार रात खुद को मुंबई पुलिस के हवाले कर दिया था। तीन घंटे की पूछताछ के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।

स्पॉट फिक्सिंग में मय्यप्पन का नाम तब आया, जब पुलिस ने इस मामले में बॉलीवुड अभिनेता विंदू दारा सिंह को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की। विंदू चेन्नई सुपर किंग्स के मैच के दौरान वीआईपी बॉक्स में देखे गए थे।

जगदाले ने एक बयान जारी कर कहा है, "मय्यप्पन को क्रिकेट, विशेषकर चेन्नई सुपर किंग्स टीम के साथ किसी भी तरह की भागीदारी से निलंबित किया जाता है। बीसीसीआई की अनुशासनात्मक समिति या आईपीएल की व्यवहार संहिता समिति द्वारा इस मामले की जांच तथा सुनवाई लंबित है।" उन्होंने कहा कि बीसीसीआई के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी रत्नाकर शेट्टी तथा आईपीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुंदर रमन सहित बीसीसीआई के कई अधिकारियों ने गुरुवार को मुंबई पुलिस के अधिकारियों से मुलाकात की। वे पुलिस अधिकारियों तथा अन्य जांच एजेंसियों के साथ सहयोग जारी रखेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग, गुरुनाथ मय्यप्पन, एन श्रीनिवासन, चेन्नई सुपरकिंग्स, विंदू दारा सिंह, Spot-fixing, Gurunath Meiyappan, N Srinivasan, Chennai Super Kings, Vindoo Dara Singh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com