विज्ञापन
This Article is From Oct 03, 2016

BCCI डीआरएस के लिए तैयार, बशर्ते यह पूर्णता के करीब हो: अनुराग ठाकुर

BCCI डीआरएस के लिए तैयार, बशर्ते यह पूर्णता के करीब हो: अनुराग ठाकुर
फाइल फोटो
कोलकाता: बीसीसीआई प्रमुख अनुराग ठाकुर ने सोमवार को संकेत दिया कि बोर्ड विवादास्पद अंपायरों के फैसलों की समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) को लागू करने के लिए तैयार हैं लेकिन इसके लिए यह तकनीक कम से कम पूर्णता के स्तर के करीब हो.

ठाकुर ने जोर देते हुए कहा कि ऐसा नहीं है कि वे डीआरएस के इस्तेमाल के 'अनिच्छुक' हैं. उन्होंने कहा कि वह नौ से 13 अक्टूबर के बीच केपटाउन में होने वाली आईसीसी की तिमाही सीईसी बैठक में इस मुद्दे को उठाएंगे.

ठाकुर ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट के मौके पर अनौपचारिक बातचीत के दौरान मीडिया से कहा, "हम फिर से डीआरएस का काम देखेंगे. अगर यह संतोषजनक होता है तो बीसीसीआई डीआरएस का इस्तेमाल कर सकती है. हम इस सत्र में घरेलू मैदान में 13 टेस्ट मैचों की मेजबानी कर रहे हैं तो क्यों नहीं? यह सब फीडबैक और डीआरएस के हालिया ट्रायल के परिणामों पर निर्भर करता है."

उन्होंने कहा, "21वीं सदी के डिजीटल युग में, इसके इस्तेमाल के लिए ऐसी कोई चीज नहीं है जो हमें रोक रही है. हम इस पर भरोसा करते हैं. हम चाहते हैं कि अगर यह उत्तम नहीं है तो कम से कम यह पूर्णता के करीब हो." ठाकुर ने कहा कि भारतीय मुख्य कोच अनिल कुंबले इस मामले को देख रहे हैं जो आईसीसी क्रिकेट समिति के अध्यक्ष हैं.

 ठाकुर ने कहा, "हम इसे (डीआरएस) फुलप्रूफ बनाना चाहते हैं, यही विचार है. क्रिकेट समिति में कुंबले हमारा प्रतिनिधित्व करेंगे और वह कोच हैं और कप्तान विराट कोहली से इसके बारे में चर्चा कर सकते हैं और सुझाव आगे बढ़ा सकते हैं."

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत Vs न्यूजीलैंड, कोलकाता टेस्ट, भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज, 250वां टेस्ट मैच, टेस्ट में नंबर वन, आईसीसी टेस्ट रैंकिंग, अनुराग ठाकुर, बीसीसीआई प्रमुख अनुराग ठाकुर, डीआरएस, डीआरएस प्रणाली, India Vs New Zealand, Kolkata Test, 250th Home Test, ICC Test Rankings, T
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com