विज्ञापन
This Article is From May 15, 2015

चैम्पियन्स लीग को खत्म कर मिनी आईपीएल शुरू करने की योजना बना रहा है बीसीसीआई

चैम्पियन्स लीग को खत्म कर मिनी आईपीएल शुरू करने की योजना बना रहा है बीसीसीआई
राजीव शुक्ला की फाइल फोटो
नई दिल्ली: क्रिकेट फैन्स के बीच ज्यादा लोकप्रिय नहीं हो पाई चैम्पियंस लीग टी20 क्रिकेट प्रतियोगिता की जगह दूसरी लीग शुरू करने की योजनाओं की खबरों के बीच आईपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने आज कहा कि बीसीसीआई सितंबर में नई लीग के विकल्प पर विचार कर रहा है।

चैम्पियन्स लीग में विभिन्न देशों की टी20 लीग के विजेता हिस्सा लेते हैं और छह बार इस टूर्नामेंट के आयोजन के बाद बीसीसीआई प्रतियोगिता में लोगों की घटती दिलचस्पी के कारण इसे खत्म करने की योजना बना रहा है और शुक्ला ने स्वीकार किया कि नई लीग अच्छा जवाब होगी।

राजीव शुक्ला ने कहा, 'हां, हम चैम्पियन्स लीग टी20 को खत्म करने की योजना बना रहे हैं। इसके जगह हम वैकल्पिक लीग पर विचार कर रहे है लेकिन अभी सब कुछ योजना के स्तर पर है।'

भारत, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के संयुक्त स्वामित्व वाले टूर्नामेंट चैम्पियन्स लीग की शुरुआत 2009 में हुई थी, लेकिन तब से इसके टीवी दर्शकों की संख्या में काफी गिरावट आई है। शुक्ला ने कहा कि वह और बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर कुछ नया लाने की कोशिश कर रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चैम्पियंस लीग टी20, टी20, आईपीएल, क्रिकेट, राजीव शुक्ला, बीसीसीआई, BCCI, Rajiv Shukla, T20 Cricket, Champions League, Cricket, IPL
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com