विज्ञापन
This Article is From May 29, 2013

श्रीनिवासन ने अपने इस्तीफे को लेकर सिंधिया की अपील ठुकराई

श्रीनिवासन ने अपने इस्तीफे को लेकर सिंधिया की अपील ठुकराई
नई दिल्ली: बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने बोर्ड के सीनियर पदाधिकारी ज्योतिरादित्य सिंधिया के उनके इस्तीफे की अपील को खास तवज्जो नहीं देते हुए कहा कि यह उनके (सिंधिया के) विचार हैं। श्रीनिवासन से जब पूछा गया कि सिंधिया ने उनसे नैतिक आधार पर इस्तीफा देने के लिए कहा है, क्योंकि उनके दामाद गुरुनाथ मयप्पन को आईपीएल में सट्टेबाजी के आरोपों में गिरफ्तार किया गया है, बोर्ड अध्यक्ष ने कहा, यह उनके विचार हैं। मैं इससे आगे जवाब नहीं देना चाहता।

कांग्रेस सांसद और मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मांग की थी कि बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। सिंधिया ने कहा कि क्रिकेट और आईपीएल के हित में यही होगा, क्योंकि इस वक्त चेन्नई सुपरकिंग्स से जुड़े कई सवाल शक पैदा करते है और इसमें एन श्रीनिवासन के घर का एक सदस्य भी शक के घेरे में है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एन श्रीनिवासन, ज्योतिरादित्य सिंधिया, स्पॉट फिक्सिंग, N Srinivasan, Jyotiraditya Scindia, Spot Fixing