विज्ञापन
This Article is From Feb 10, 2012

मैच की टिकटों को लेकर हुआ बीसीसीआई-सहारा विवाद

नई दिल्ली: बीसीसीआई और सहारा के बीच विवाद भले आईपीएल सीजन-5 की नीलामी के दौरान सामने आया हो लेकिन इसकी शुरुआत बीते साल भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के दौरान ही पड़ चुकी थी। लॉर्ड्स में खेले गए ऐतिहासिक 2000वें टेस्ट मैच के लिए सहारा ने बीसीसीसीआई से कुछ वीआईपी टिकट मांगे थे। सहारा समूह की ओर से इसके लिए कई बार गुजारिश हुई लेकिन बीसीसीआई ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया था। इसके बाद युवराज की जगह किसी और खिलाड़ी को लेने की अनुमति नहीं मिलने पर सहारा समूह ने बीसीसीआई से नाता तोड़ लिया था।

उधर, बीसीसीआई और सहारा के बीच विवाद सुलझने के आसार बने हुए हैं। सहारा समूह ने संकेत दिया दिया है कि वे भारतीय क्रिकेट बोर्ड के साथ बातचीत करने को तैयार है। इस सिलसिले में बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन और सहारा समूह के प्रमोटर सुब्रत रॉय सहारा के बीच शनिवार को बैठक संभव है। यह बैठक मुंबई में होगी। अगर किसी कारणवश यह बैठक शनिवार को नहीं हो पाई तो रविवार को होगी। बैठक में भारतीय क्रिकेट टीम की स्पांसरशिप के अलावा आईपीएल में पुणे की टीम की भागीदारी पर भी बातचीत होने की उम्मीद है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
BCCI Vs Sahara, बीसीसीआई, सहारा, Sahara Chief Subrata Roy, सुब्रत राय
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com