
बांग्लादेश के हरफनमौला शाकिब अल हसन पर टीवी पर अभद्र इशारे करने की वजह से तीन मैचों का प्रतिबंध लगाया गया है, जिसकी वजह से वह श्रीलंका के खिलाफ आखिरी वनडे और एशिया कप के पहले दो मैच नहीं खेल सकेंगे।
शाकिब ने दूसरे वनडे में 24 रन पर आउट होने के बाद खिलाड़ियों की बालकनी से पहले अपनी जांघ की ओर और फिर कैमरे की ओर इशारा किया। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को हुई अनुशासनात्मक सुनवाई के दौरान शाकिब पर तीन वनडे का प्रतिबंध और तीन लाख टका जुर्माना लगाया।
बोर्ड ने बाद में जारी बयान में कहा, शाकिब को बीसीबी की आचार संहिता के उल्लंघन के कारण सजा सुनाई गई है। उन्होंने अपराध स्वीकार कर लिया है। बीसीबी के कार्यवाहक सीईओ निजामुद्दीन चौधरी के हवाले से बयान में कहा गया, शाकिब ने सजा स्वीकार कर ली है। उन्होंने कहा कि उनके जैसे अनुभवी खिलाड़ी को इस तरह का बर्ताव नहीं करना चाहिए था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं