
Rohit Sharma Angry reaction on Tanzim Hasan : बांग्लादेशी तेज गेंदबाज तंजीम हसन साकिब (Tanzim Hasan) ने भारत के खिलाफ मैच में विराट कोहली (Tanzim Hasan vs Virat Kohli) को आउट कर आंख दिखाकर विकेट का जश्न मनाया था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. बता दें कि मैच में कोहली ने 28 गेंद पर 37 रन की पारी खेली थी लेकिन बड़ा शॉट मारने के चक्कर में किंग कोहली बांग्लादेशी तेज गेंदबाज तंजीम हसन की गेंद पर बोल्ड आउट हो गए हैं. जिसके बाद गेंदबाज ने गुस्से में कोहली की ओऱ देखकर ललकारते हुए इसका जश्न मनाया था. हालांकि कोहली ने इसपर कोई रिएक्ट नहीं किया था.
वहीं, दूसरी ओर जब बांग्लादेश की पारी के दौरान लिटन दास को हार्दिक पंड्या ने आउट किया तो रोहित ने भी हिसाब चुकता किया और ललकारने के अंदाज में विकेट गिरने का जश्न मनाया. रोहित शर्मा का यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल है. वहीं इसके अलावा तंजीम हसन को कुलदीप यादव ने आउट किया तो गेंदबाज ने आउट का सिंग्नल दिखाकर बांग्लादेशी गेंदबाज को पवेलियन जाने का इशारा किया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल है.
“If you can give it, you gotta take it back as well” 😉🔥 pic.twitter.com/OcLp08muri
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) June 22, 2024
The Rohit Sharma 👑 celebration 🥶#rohitsharma #t20cw24 #IndvsBan #INDvsBAN #indvsban #cricketlovers#IndianCricketTeam pic.twitter.com/wwZSOnnSaA
— Devoteeofsharma45 (@devoteofrohit45) June 22, 2024
मैच की बात इस जीत से भारत के ग्रुप एक में दो मैच में दो जीत से चार अंक हो गए हैं और टीम शीर्ष पर है। ऑस्ट्रेलिया एक मैच में दो अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। लगातार दूसरी हार झेलने वाले बांग्लादेश और अफगानिस्तान का अभी खाता भी नहीं खुला है.
भारत के 197 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम कुलदीप (19 रन पर तीन विकेट), जसप्रीत बुमराह (13 रन पर दो विकेट) और अर्शदीप (30 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने आठ विकेट पर 146 रन ही बना सकी.
बांग्लादेश की ओर से कप्तान नजमुल हुसैन शंटो ने सर्वाधिक 40 रन बनाए जबकि सलामी बल्लेबाज तंजीद हसन ने 29 और रिशाद हुसैन ने 24 रन की पारी खेली.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं