
19.5 ओवर (4 रन) चौका! मिस टाइम शॉट!! सामने की तरफ खेला| लॉन्ग ऑफ फील्डर ने बॉल को रोकना चाहा लेकिन असफल रहे| अब यहाँ पर चार रनों के लिए निकल गई गेंद| मारना कहीं चाहते थे गेंद कहीं गई| लॉन्ग ऑफ़ से बाएँ ओर भागते हुए फील्डर ने डाईव लगाई लेकिन गेंद उनके नीचे से निकल गई और सीमा रेखा के पार चली गई चार रनों के लिए|
19.4 ओवर (1 रन) सिंगल ही मिल पायेगा यहाँ पर| बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
19.3 ओवर (1 रन) नॉट आउट!!!
19.2 ओवर (4 रन) चौका! इससे गेंदबाज़ के हौंसले पस्त हुए होंगे| बल्लेबाज़ ने इस गेंद पर अपना घुटना टिकाया और स्वीप करते हुए चौका जड़ दिया|
19.1 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्ले ने डिफेंड कर दिया|
18.6 ओवर (4 रन) चौका! चिप शॉट विराट के बल्ले से निकलता हुआ वो भी सामने की तरफ| ये तो गेंदबाज़ की बेईज्ज़ती जैसी बात हो गई| इस गेंद को बल्लेबाज़ ने सीधा उसी दिशा में मार दिया जहाँ से वो आई थी और चार रन्स बटोरे|
18.5 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
18.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, ऑन ड्राइव तो किया लेकिन नतीजा कुछ भी नहीं|
18.3 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे पॉइंट की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
18.2 ओवर (0 रन) नॉट आउट!!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर हवा में शॉट लगाया| बॉल मिड ऑफ फील्डर की ओर गई| इसी बीच लिटन दास ने आगे की ओर ड्राइव लगाकर एक शानदार कैच पकड़ा लेकिन उन्होंने बताया कि उन्हें पता नहीं है कि गेंद एक टप्पे में आई है या पूरी तरह से कैच सही हुआ है| जिसके थर्ड अम्पायर ने फिर रिप्ले में चेक करने के बाद बताया कि गेंद एक टप्पा ज़मीन पर खाकर लिटन के हाथ में आई थी| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला|
18.1 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ डिफेंड कर दिया|
17.6 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने ऑफ साइड की ओर पुश किया| रन नहीं आ सका|
17.5 ओवर (4 रन) चौका!! स्पिनर के खिलाफ बल्लेबाज़ का पसंदीदा शॉट| घुटना टिकाते हुए स्लॉग स्वीप किया और गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजने में कामयाब हुए| मिला चार रन यहाँ पर|
17.4 ओवर (0 रन) मिड ऑफ़ की दिशा में खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
17.3 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रह कर मिड ऑन की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
17.2 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
17.1 ओवर (2 रन) फ्लिक किया और स्क्वायर लेग से दो रन हासिल गया|
16.6 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ भारत का 100 रन पूरा होता हुआ!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर गई चार रनों के लिए|
16.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, शार्प बाउंसर! बल्लेबाज़ डक करते नज़र आये|
16.4 ओवर (6 रन) छक्का!!! ईशान किशन के बल्ले से आता हुआ बड़ा शॉट!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| बीच बल्ले से लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए|
16.3 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए एक रन हासिल किया|
16.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, ऑन ड्राइव तो किया लेकिन नतीजा कुछ भी नहीं|
16.1 ओवर (0 रन) कवर की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं हुआ|
15.6 ओवर (4 रन) चौका!!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर एक्स्ट्रा कवर्स की दिशा में खेला| हवा में गई बॉल गैप में टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|
15.5 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेला| एक रन आ गया|
15.4 ओवर (1 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन निकाला|
15.3 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|
15.2 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
15.1 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
19.6 ओवर (1 रन) नॉट आउट!!