भारत बनाम बांग्लादेश लेटेस्ट स्कोर4.6 ओवर (0 रन) गुड लेंथ से अंदर आई गेंद| बल्लेबाज़ ने आगे आकर खेलना चाहा लेकिन डिफेंड करने पर मजबूर हुए| कोई रन नहीं हुआ| 22/2 भारत| 4.5 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद!! कवर्स की तरफ उसे खेला लेकिन फील्डर द्वारा इसे रोक दिया गया| कोई रन नहीं होगा| 4.4 ओवर (0 रन) अच्छे टप्पे पर तेज़ रफ़्तार से अंदर आई गेंद और बल्लेबाज़ ने उसे बढ़िया तरीके से खेला| रन का मौका नहीं बन पाया| 4.3 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद को समझदारी के साथ लीव करना सही समझा| 4.2 ओवर (4 रन) ओहोहोहो!!! बेहतरीन ऑफ़ ड्राइव सुंदर द्वारा!!! चौका मिलेगा!!! ओवरपिच गेंद, ड्राइव किया गेंदबाज़ की तरफ, रोकने का कोई मौका नहीं वहां पर गेंदबाज़ के पास, गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए| 4.1 ओवर (0 रन) इस बार ऑफ़ ड्राइव किया गया लेकिन उसे रोक दिया गया| 3.6 ओवर (0 रन) बढ़िया फील्डिंग वहां पर देखने को मिली| फील्डर ने अपने दाहिने ओर स्लाइड करते हुए एक हाथ से गेंद को रोक दिया| बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| 3.5 ओवर (4 रन) चौका! पहली बाउंड्री अय्यर के बल्ले से निकलती हुई| क्रीज़ के अंदर रहकर गेंद का इंतज़ार किया| ग्लांस किया उसे फाइन लेग बाउंड्री की तरफ और चार रन हासिल किये| 3.4 ओवर (0 रन) शार्प बाउंसर! बल्लेबाज़ डक करते नज़र आये| ये सही सोच है अय्यर के खिलाफ| 3.3 ओवर (0 रन) शानदार इनस्विंगर!! पड़कर काफी तेज़ी से अंदर की तरफ आई गेंद और बल्लेबाज़ के पैड्स पर जाकर लगी| कोई रन नहीं, कोई नुक्सान नहीं हुआ| 3.2 ओवर (0 रन) बढ़िया कट शॉट लेकिन पॉइंट फील्डर ने उसे रोक दिया| निश्चित ही अपनी टीम के लिए एक चौका बचाया| बांग्लादेशी टीम पूरी तरह से दबाव बनाती हुई| 3.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ| 3.1 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया| 2.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लीव करना सही समझा| वॉशिंगटन सुंदर बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए... 2.5 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट मेहदी हसन बोल्ड मुस्तफिजुर रहमान| एक और झटका भारत को लग गया है| गब्बर महज़ 8 के स्कोर पर लौटे पवेलियन| ये तो कमाल की गेंद थी जिसका शायद किसी भी बल्लेबाज़ के पास कोई जवाब नहीं होता| गुड लेंथ लाइन से बल्लेबाज़ की ओर काफी उछाल के साथ आई थी गेंद| धवन उसकी उछाल को परख नहीं पाए और ग्लव्स से लगकर पॉइंट की तरफ हवा में गई गेंद जहाँ से फील्डर द्वारा एक आसान सा कैच लपका गया|13/2 भारत, लक्ष्य से 259 रन दूर| 2.4 ओवर (0 रन) मिड ऑन की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेला, रन नहीं आया| 2.3 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर गैप में खेलकर 2 रन लिया| 2.2 ओवर (0 रन) नॉट आउट!! फील्डिंग टीम का रिव्यु बर्बाद हो गया!! अब बांग्लादेश के पास एक ही रिव्यु बचा है| बाल-बाल बच गये बल्लेबाज़ यहाँ पर| एलबीडबल्यू की अपील थी जिसपर अम्पायर सहमत नहीं दिखे| फील्डिंग टीम ने काफी देर सोचने के बाद रिव्यु लेने का इरादा किया और लिया| रिप्ले में देखने पर पता चला कि गेंद ऑफ़ स्टम्प को मिस कर रही थी इस वजह से नॉट आउट करार दिए गए| गुड लेंथ से पड़ने के बाद अंदर की तरफ आई थी बॉल जिसे गब्बर ने लीव कर दिया था और और गेंद जाकर पैड्स को जा लगी थी| 2.1 ओवर (4 रन) चौका!!! शिखर धवन के बल्ले से आती हुई पहली बाउंड्री!!! पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया फाइन लेग बाउंड्री की तरफ, गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए| गेंदबाज़ी में बदलाव, मुस्तफिजुर रहमान के हाथ में थमाई गई बॉल... 1.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लीव करना सही समझा| श्रेयस अय्यर बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए... भारत को एक शुरूआती झटका लग गया है... 1.5 ओवर (0 रन) आउट!! बोल्ड!! प्ले डाउन हो गए कोहली यहाँ पर| एबादत होसैन के हाथ लगी सबसे बड़ी सफलता| खुद से बेहद निराश दिखे विराट| ऐसा लगा कि पिच से थोड़ा रुककर आई थी गेंद| विकेट लाइन पर डाली गई छोटी गेंद को लेग साइड पर पुल करने गए| बल्ला पहले चल गया और बॉल थोड़ा देरी से आई| जिसके बाद बल्ले का अंदरूनी किनारा लगने के बाद ऑफ़ स्टम्प से जा टकराई ये बॉल| इस विकेट के पतन के साथ ही पूरे स्टेडियम में खुशियों की लहर दौड़ गई है| 7/1 भारत| 1.4 ओवर (0 रन) इस बार क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया| रन का मौका नहीं बन सका| 1.3 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प लाइन के बाहर डाली गई गेंद| ऑफ़ साइड के बाहर थी गेंद जिसे जाने दिया कीपर की तरफ| 1.2 ओवर (1 रन) इस बार लेग स्टम्प लाइन से अतिरिक्त उछाल के साथ बल्लेबाज़ की तरफ आई| ऑन साइड पर खेला| कीपर की तरफ उछाल के साथ गई गेंद जहाँ से एक रन का मौका बन गया| 1.1 ओवर (0 रन) एक और बार एलबीडबल्यू की बड़ी अपील लेकिन फिर से अम्पायर सहमत नहीं| हाईट यहाँ पर भी गेम में आई| एक बार फिर से इनस्विंगर गेंद से चकमा खा गये थे बल्लेबाज़ और पैड्स पर खा बैठे थे गेंद| कोई रन नहीं, कोई नुक्सान नहीं हुआ| 0.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके| 0.5 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ धवन ने भी अपना खाता खोल लिया है| पैड्स पर डाली गेंद को ऑन साइड पर मोड़ दिया और रन हासिल किया| 0.4 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की अपील!! अम्पायर सहमत नहीं| मिसिंग लेग थी इस वजह से अम्पायर ने इसे नकार दिया| बाल-बाल बचे गब्बर| थोड़ा अंदर होती तो मुश्किल में आ सकते थे| पड़कर अंदर आई बॉल, बल्ले को मिस करते हुए पैड्स को जा लगी थी| कोई रन नहीं, कोई नुकसान नहीं हुआ| 0.3 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद जिसे फ्रंट फुट पर आकर सॉलिड तरीके से डिफेंड किया गया| कोई रन नहीं हुआ| 0.2 ओवर (1 रन) इस बार समझदारी के साथ गेंद को बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया| Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com0.1 ओवर (4 रन) चौका! बाउंड्री के साथ विराट ने खोला अपना और टीम का खाता| पैड्स पर थी ये गेंद| बेहतरीन टाइमिंग का इस्तेमाल करते हुए फ्लिक किया बाउंड्री लाइन की ओर| चार रन बटोर लिया गया| एक अच्छा स्टार्ट भारत द्वारा| BangladeshIndiaShere Bangla National Stadium MirpurBangladesh vs India 2022/23Bangladesh vs India 12/07/2022 bain12072022218322Cricketटिप्पणियांवर्ल्ड कप फ़ाइनल में बंद कर दिया टीवी, तो शख्स ने बेटे का ही मोबाइल चार्जर से घोंट दिया गलावर्ल्ड कप फ़ाइनल में बंद कर दिया टीवी, तो शख्स ने बेटे का ही मोबाइल चार्जर से घोंट दिया गलाअन्य खबरेंब्रश करने के बाद भी नहीं हट रहा दांतों का पीलापन, दिन में 2 बार इस चीज से करें साफ, कुदरती सफेद हो जाएंगे आपके दांतये है बॉलीवुड का सबसे अमीर शख्स, फिल्म इंडस्ट्री के बड़े-बड़े दिग्गजों से ज्यादा है नेटवर्थरोज रात को सोने से पहले पानी में मिलाकर पिएं ये चीज, लटकती तोंद हो जाएगी अंदर, 32 से 28 हो जाएगी कमरAnimal Box Office Collection Day 8: रिकॉर्ड ब्रेकिंग एनिमल की कमाई है जारी, आठ दिनों में पार किया ये आंकड़ादांतों में लगा है कीड़ा तो घर में मौजूद यह चीज रोज रगड़ें टीथ पर, सारी कैविटी और पीलापन हो जाएगा दूर