विज्ञापन
This Article is From Oct 13, 2016

इंग्लैंड ने बांग्लादेश का 'सीरीज विजय' का अभियान थामा, 2-1 से सीरीज जीती

इंग्लैंड ने बांग्लादेश का 'सीरीज विजय' का अभियान थामा, 2-1 से सीरीज जीती
चटगांव: सैम बिलिंग्स और बेन डकेट के अर्धशतकों के बाद आलराउंडर बेन स्टोक्स की जाबांज पारी से इंग्लैंड ने बुधवार को यहां तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में चार विकेट से जीत दर्ज करके बांग्लादेश के घरेलू सरजमीं पर पिछली छह सीरीज से जीत दर्ज करने के अभियान पर रोक लगा दी.

बांग्लादेश ने इससे पहले जिम्बाब्वे के खिलाफ दो जबकि पाकिस्तान, भारत, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान से एक-एक सीरीज जीती थी लेकिन इंग्लैंड उससे तीन मैचों की शृंखला 2-1 से जीतने में सफल रहा.

बांग्लादेश ने इससे पहले अपनी सरजमीं पर आखिरी सीरीज जून 2014 में भारत से 1-2 से गंवायी थी. इंग्लैंड के सामने 278 रन का लक्ष्य था जो उसने 47 . 5 ओवर में छह विकेट खोकर हासिल कर दिया. उसकी तरफ से बिलिंग्स ने 62 और डकेट ने 63 रन बनाये जबकि बेन स्टोक्स 47 रन बनाकर नाबाद रहे. क्रिस वोक्स ने 18 गेंदों पर नाबाद 27 रन बनाकर स्टोक्स का अच्छा साथ दिया.

बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकर रहीम के 62 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से बनाये गये नाबाद 67 रन और मोसादेक हुसैन (नाबाद 38 रन) के साथ उनकी सातवें विकेट के लिये 85 रन की अटूट साझेदारी से छह विकेट पर 277 रन का स्कोर खड़ा किया था.

लेग स्पिनर आदिल राशिद ने बांग्लादेश को सबसे अधिक नुकसान पहुंचाया. उन्होंने 43 रन देकर चार विकेट लिये. मोईन अली और बेन स्टोक्स ने एक-एक विकेट लिया. राशिद को मैन आफ द मैच और स्टोक्स को मैन आफ द सीरीज चुना गया. इंग्लैंड के लिये भी जेम्स विन्से (32) और बिलिंग्स ने पहले विकेट के लिये 63 रन जोड़े. इसके बाद बिलिंग्स ने डकेट के साथ भी 64 रन की अर्धशतकीय साझेदारी निभायी. जेमी बेयरस्टॉ (15), कप्तान जोस बटलर (25) और मोइन अली (1) ज्यादा देर नहीं टिक पाये लेकिन वोक्स ने अपने बल्लेबाजी कौशल का अच्छा नजारा पेश किया.

स्टोक्स और वोक्स ने सातवें विकेट के लिये 32 गेंदों पर 42 रन की अटूट साझेदारी करके अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की. स्टोक्स ने अपनी पारी में एक चौका और दो छक्के जबकि वोक्स ने तीन चौके और एक छक्का लगाया. बांग्लादेश की तरफ से कप्तान मशरेफी मुर्तजा और शफीउल इस्लाम ने दो-दो जबकि नासिर हुसैन, मोसादेक हुसैन ने एक-एक विकेट हासिल किया. अब इन दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैचों की शृंखला होगी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बांग्‍लादेश बनाम इंग्‍लैंड वनडे सीरीज, क्रिकेट सीरीज, चटगांव, Bangladesh Versus England One Day Series, Cricket Series, Chatgaon
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com