विज्ञापन
This Article is From Aug 01, 2015

बांग्लादेश-दक्षिण अफ़्रीका टेस्ट में तीसरे दिन भी बारिश बनी विलेन

बांग्लादेश-दक्षिण अफ़्रीका टेस्ट में तीसरे दिन भी बारिश बनी विलेन
नई दिल्ली: बांग्लादेश और दक्षिण अफ़्रीका के बीच दूसरे टेस्ट का तीसरा दिन बारिश की भेंट चढ़ गया। बारिश की वजह से तीसरे दिन एक भी गेंद नहीं डाली जा सकी।

मैच अपने तय समय से शुरू होना था, लेकिन बारिश की वजह से मैच शुरू नहीं हो सका। लंच तक बारिश नहीं रुकी लेकिन बाद में पिच का मुयाना करने के बाद अंपायरों ने दिन का खेल ख़त्म घोषित कर दिया।

ढाका टेस्ट में लगातार दूसरे दिन बारिश की वजह से मैच नहीं हो सका। दूसरे दिन भी एक भी गेंद नहीं डाली जा सकी थी। मैच के पहले दिन बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी की।

पहले दिन बांग्लादेश ने 8 विकेट गंवाकर 246 रन बनाए। इसी मैच के पहले दिन डेल स्टेन ने टेस्ट में अपने 400 विकेट पूरे किए। इस टेस्ट में अब तक सिर्फ़ 88.1 ओवर ही डाले जा सके हैं।

इसी सीरीज़ में पहला टेस्ट भी बारिश की वजह से ड्रॉ पर ख़त्म हुआ। टेस्ट के आख़िरी दो दिन बारिश की वजह से खेल नहीं हो पाया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बांग्लादेश, दक्षिण अफ़्रीका, बारिश, ढाका टेस्ट, Bangladesh, South Africa, Test Match, Rain