विज्ञापन

Ban vs Ind: टीम इंडिया 10 साल बाद बांग्लादेश में व्हाइट-बॉल सीरीज खेलगी, दोनों श्रंखलाओं का शेड्यूल नोट कर लें

Ban vs Ind: दोनों टीमों के बीच सबसे हालिया टी20 सीरीज 2024 में हुई थी.तब बांग्लादेश ने भारत का दौरा किया था और मेजबान टीम ने 3-0 से आसान जीत हासिल की थी

Ban vs Ind: टीम इंडिया 10 साल बाद बांग्लादेश में व्हाइट-बॉल सीरीज खेलगी, दोनों श्रंखलाओं का शेड्यूल नोट कर लें
Ban vs Ind: टीम इंडिया की फाइनल फोटो
नयी दिल्ली:

Bangladesh vs India:  भारत 17 से 31 अगस्त तक मीरपुर और चटगांव में तीन वनडे और इतने ही टी20 मैचों की सफेद गेंद की सीरीज के लिए बांग्लादेश का दौरा करेगा, जैसा कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने मंगलवार को कार्यक्रम (Team India schedule) की घोषणा की. भारतीय टीम 17 अगस्त को मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाली वनडे सीरीज के पहले मैच से पूर्व 13 अगस्त को ढाका पहुंचेगी. तीसरा और अंतिम वनडे चटगांव में खेला जाएगा, जहां 26 अगस्त को तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच भी खेला जाएगा. दूसरे और तीसरे टी20 के लिए मैच मीरपुर में ही खेले जाएंगे.

Shreyas Iyer: IPL के बीच श्रेयस अय्यर का धमाका, दूसरी बार इस अवॉर्ड को किया अपने नाम

यह 2014 के बाद से भारत का बांग्लादेश का पहला सफेद गेंद वाला दौरा होगा. इसके अलावा, टी20 सीरीज पहली बार होगी जब बांग्लादेश अपने घर में द्विपक्षीय सीरीज में भारत की मेजबानी करेगा. दोनों टीमों के बीच सबसे हालिया टी20 सीरीज 2024 में हुई थी.तब बांग्लादेश ने भारत का दौरा किया था और मेजबान टीम ने 3-0 से आसान जीत हासिल की थी. आगामी सीरीज़ के बारे में बात करते हुए, बीसीबी के मुख्य कार्यकारी निजाम उद्दीन चौधरी ने दुनिया की शीर्ष क्रिकेट टीमों में से एक की मेजबानी करने पर अपनी खुशी व्यक्त की.

चौधरी ने कहा,'यह सीरीज हमारे घरेलू कैलेंडर में सबसे रोमांचक और सबसे प्रतीक्षित घटनाओं में से एक होने का वादा करती है. भारत ने सभी प्रारूपों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बेंचमार्क स्थापित किया है और दोनों देशों के लाखों क्रिकेट प्रेमी इस मुकाबले का आनंद जरूर लेंगे. बांग्लादेश और भारत ने हाल के वर्षों में कुछ बहुत ही प्रतिस्पर्धी मैच खेले हैं, और मुझे विश्वास है कि यह एक और कड़ी टक्कर वाली और मनोरंजक सीरीज होगी.' भारत के बांग्लादेश दौरे का कार्यक्रम इस प्रकार है:

वनडे सीरीज:

पहला वनडे - 17 अगस्त, मीरपुर

दूसरा वनडे - 20 अगस्त, मीरपुर

तीसरा वनडे - 23 अगस्त, चटगांव

टी20 सीरीज:

पहला टी20 - 26 अगस्त, चटगांव

दूसरा टी20 - 29 अगस्त, मीरपुर

तीसरा टी20 - 31 अगस्त, मीरपुर
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: