विज्ञापन
This Article is From Dec 10, 2022

Ban vs Ind 3rd odi: ईशान किशन के बल्ले से निकला दोहरा शतक, तो बन गए ये 5 रिकॉर्ड

Bangladesh vs India 3rd odi: ईशान किशन (Ishan Kishan) ने ऐसे धमाके किए कि स्टेडियम में जमा हजारों दर्शकों के चेहरे मुरझा गए.

Ban vs Ind 3rd odi: ईशान किशन के बल्ले से निकला दोहरा शतक, तो  बन गए ये 5 रिकॉर्ड
Ban vs Ind 3rd odi: ishan Kishan के तूफानी अंदाज में सभी बह गए
  • ईशान...ईशान..ईशान !
  • बना दोहरे शतक, तो जमकर बरसे रिकॉर्ड!
  • ईशान रिकॉर्ड किशन !
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

बांग्लादेश के खिलाफ शनिवार को तीसरे वनडे (ban vs ind 3rd odi) में जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में पहली पाली में बल्लेबाजी का तूफान देखने को मिला. ईशान किशन (210) और विराट कोहली (113) ने मेजबान बॉलरों को मिलकर ऐसा कूटा कि स्टेडियम में जमा हजारों दर्शकों के चेहरे मुरझा गए. और जब भारत ने कोटे के 50 ओवर खत्म हुए, तो मेहमान टीम का स्कोर 8 विकेट पर 409 रन था. इस दौरान ईशान किशन (Ishan Kishan's mega record) एक नहीं, बल्कि कई कारनामे अपनी झोली में जमा कर चुके थे. चलिए जान लीजिए कि भारत की बैटिंग के दौरान कौन-कौन से रिकॉर्ड जमा हुए. 

SPECIAL STOREIS: 

ईशान किशन के दोहरे शतक पर कोहली ने लगाए ठुमके, जमकर मनाया जश्न

ईशान किशन ने मचाया गदर, वनडे में जमाया दोहरा शतक, बनाया विश्व रिकॉर्ड

1. सबसे तेज दोहरा शतक
इशान किशन के 126 गेंदों से पहले यह रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम पर था, जिन्होंने साल 2015 में यह कारनामा करने के लिए 138 गेंद ली थीं. वहीं, अगर  इसमें महिला वर्ग को भी शामिल कर लें, तो एमिला केर ने साल 2018 में आयरलैंड के खिलाफ 134 गेंदों पर डबल सेंचुरी ठोकी थी. 

2. ईशान से पहले ऐसा कोई नहीं

वास्तव में  वनडे के करीब 47 साल के इतिहास में ईशान किशन से पहले ऐसा कोई बल्लेबाज नहीं ही रहा, जिसने अपने करियर की पहली ही सेंचुरी को डबल सेंचुरी में तब्दील कर दिया हो. इशान से पहले पिछला स्कोर चार्ल्स कोवेंट्री (नाबाद 194) के नाम पर था, जो उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ साल 2009 में बनाया था. 

3. सबसे कम उम्र के बल्लेबाज 
बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक बनाने के साथ ही ईशान वनडे में दोहरा शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए. पिछला रिकॉर्ड रोहित शर्मा (26 साल और 186 दिन) के नाम पर था, लेकिन ईशान (24 साल और 145 दिन) खासे आगे निकल गए हैं. रोहित ने साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड बनाया था. 

4.  तीसरे नंबर पर पहुंचे ईशान
ईशान किशन ने अपनी 210 रनों की पारी में 154 रन सिर्फ चौकों और छक्कों से बनाए. इस मामले में ईशान से बेहतर सिर्फ दो ही बल्लेबाज हैं. रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ 2014 में 186 रन चौकों-छक्कों से बटोरे थे, तो मार्टिन गप्टिल ने 2015 में विंडीज के खिलाफ 162 रन बनाए थे. 

5. सबसे तेज 150 भी ईशान के नाम
पिछला रिकॉर्ड आतिशी सहवाग के नाम पर था. सहवाग ने साल 2011 में विंडीज के खिलाफ 112 गेंदों पर 150 रन ठोक डाले थे, अब ईशा किशन ने 103 गेंदों पर ही कारनामे को अंजाम देकर रिकॉर्ड पर अपना नाम  लिखवा लिया है.

VIDEO:  ईशान किशन ने सबसे तेज दोहरे शतक से महफिल लूट ली. चैनल Subscribe करें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com