BAN vs ENG 1st T20: बटलर का तूफानी अर्धशतक बेकार, इंग्लैंड को पहले टी20 में मिली हार

BAN vs ENG 1st T20: इंग्लैंड ने छह विकेट पर 156 रन बनाए थे. उसके केवल तीन बल्लेबाज ही दोहरे अंक में पहुंचे. कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने 42 गेंदों पर 67 रन बनाए जिसमें चार चौके और इतने ही छक्के शामिल हैं

BAN vs ENG 1st T20: बटलर का तूफानी अर्धशतक बेकार, इंग्लैंड को पहले टी20 में मिली हार

BAN vs ENG T20

BAN vs ENG: नजमुल हुसैन शंटो के अर्धशतक और कप्तान शाकिब अल हसन के ऑलराउंड खेल से बांग्लादेश ने गुरुवार को यहां पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में इंग्लैंड को 12 गेंद शेष रहते हुए छह विकेट से हरा दिया. बांग्लादेश के सामने 157 रन का लक्ष्य था और उसने 18 ओवर में चार विकेट पर 158 रन बनाकर तीन मैचों की श्रृंखला में शुरुआती बढ़त हासिल की. नजमुल हसन ने 30 गेंदों पर 51 रन की पारी खेली जिसमें आठ चौके शामिल हैं. शाकिब ने आठ चौकों की मदद से नाबाद 34 रन बनाए. उनके अलावा ताहिद हृदय ने 24 और रोनी तालुकदार ने 21 रन का योगदान दिया.

पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद इंग्लैंड ने छह विकेट पर 156 रन बनाए थे. उसके केवल तीन बल्लेबाज ही दोहरे अंक में पहुंचे. कप्तान जोस बटलर ने 42 गेंदों पर 67 रन बनाए जिसमें चार चौके और इतने ही छक्के शामिल हैं. 


सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने 38 और बेन डकेट ने 20 रन का योगदान दिया. बांग्लादेश की तरफ से हसन महमूद ने 26 रन देकर दो जबकि शाकिब ने 26 रन देकर एक विकेट लिया.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दूसरा मैच रविवार को मीरपुर में खेला जाएगा.