Babar Azam Wicket vs SA: विश्व कप में पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला लिया, पाकिस्तान के लिए पहले बल्लेबाज़ी का फैसला उनके प्रदर्शन के लिहाज से मिला जुला रहा, 20 रन के स्कोर पर पाकिस्तान को अब्दुल्लाह शफीक (9) रन के रूप में लगा, उनके बाद इमाम उल हक़ 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, रिज़वान 31 रन बनाकर आउट हुए और पाकिस्तान को तीसरा झटका लगा, चौथे विकेट के रूप में इफ्तिखार अहमद (21) रन के रूप में लगा और उसके बाद बाबर आज़म के रूप में पाकिस्तान को पांचवा झटका लगा जब टीम का कुल स्कोर 27 , 5 ओवर में 141 रन था.
Successful review for South Africa, Babar Azam is gone on 50[65. Big wicket for South Africa.#CWC23 #BabarAzam #RSAvsPAK #SAvsPAK #PAKvSA #ICCCricketWorldCup pic.twitter.com/jgrjNhbkgV
— Dr Crickter (@drcrickter) October 27, 2023
शम्सी ने बाबर आज़म को गेंद डाली, शम्सी के द्वारा लेग पर गेंद उछाली गई थी. बाबर आजम लैप स्वीप खेलने के लिए अपने घुटने के बल बैठे थे, लेकिन अंत में गेंद दास्ताने से लग गई. विकेट के पीछे डी कॉक का तेज़ कैच और उन्होंने बावुमा को रिव्यू के लिए मना लिया. शम्सी को उतनी दिलचस्पी नहीं थी, लेकिन उन्होंने ऑनफील्ड अंपायर के फैसले को चुनौती दी और उस फैसले को उलट दिया गया है. इस पर हल्का सा दस्ताना लगना रीप्ले में पुष्टि करता है, और वहां बाबर आजंम की पारी का अंत हो गया.
There's clear gap between ball and gloves. The 3rd umpire even asked if any other angle is available because he suspected the same at first sight.
— Team Babar Azam (@Team_BabarAzam) October 27, 2023
I don't know what was the spike for. I'm just numb. Decide yourself. pic.twitter.com/VhmUM6VimB
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं