
पाकिस्तान (Pakistan) के कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) ने हाल में एक पॉडकास्ट के दौरान IPL की बजाय BBL को अपनी पसंदीदा लीग बताया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रहा है. इसी बीच इंडियन फैंस को उनका ये अंदाज़ बिल्कुल पसंद नहीं आया और फैंस ने सोशल मीडिया पर ही उनकी क्लास लगा दी. दरअसल बाबर आज़म से जब सवाल किया गया कि IPL या Big Bash, क्या पसंद है ज़्यादा? इस पर बाबर कुछ 2 या 3 सेकंड सोचते हैं और बोलते हैं कि बिग बैश.
बाबर ने असल में ऐसा क्यों कहा ख़ैर ये तो वोही बेहतर जानते हैं लेकिन फैंस ने तुरंत अंदाज़ा लगा लिया और कहने लगे कि आईपीएल में तो उन्हें मौका मिलता नहीं है. ऐसे में उनके पास और कोई ऑप्शन ही नहीं है. वहीं एक और फैन ने कहा कि ऐसा कहकर बाबर ने बिग बैश में जाने के लिए अपना वोट पक्का कर लिया. एक फैन ने तो ये भी कह दिया कि उनके 3 सेकंड के पोज़ ने ये बता दिया कि वे दुनियां की सबसे बेहतरीन क्रिकेट लीग में खेलने का सपना ही ले सकते हैं. वहीं पाकिस्तानी फैंस को उनका ये जवाब काफ़ी पसंद आ रहा है.
यहां देखें वीडियो
King Babar Azam Choose Big Bash League over IPL #BabarAzam𓃵 #BabarAzam #LQvsMS
— King Babar Azam Army (@kingbabararmy) March 15, 2023
pic.twitter.com/Z7OEgR8GpL
भारत और पाकिस्तान के बीच नहीं होती हैं द्विपक्षीय सीरीज
बता दें साल 2012 के बाद से भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जाती हैं. वहीं साल 2008 में हुए मुंबई आतंकी हमलों के बाद से भारतीय टीम ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है. इसके अलावा पाकिस्तानी क्रिकेटर आईपीएल के पहले सीजन में ही खेलते हुए नज़र आए थे. उसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पाकिस्तानी प्लेयर्स के आईपीएल खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया था. जिसके बाद साल 2012 में पाकिस्तान ने भारत का दौरा किया था. जब 3 वनडे और 2 टी 20 मैचों की सीरीज खेली गई थी. वनडे सीरीज पाकिस्तान ने 2-1 से जीती थी लेकिन टी 20 सीरीज 1-1 से बराबर रही थी.
--- ये भी पढ़ें ---
* जब बीच मैदान में 'नाटू नाटू' गाने के स्टेप्स पर जमकर थिरके हरभजन और सुरेश रैना, Legends League Cricket 2023
* 'EPIC !! ICC Rankings: अश्विन ने एक बार फिर पलट दी बाजी, ICC टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में शिखर पर
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं