विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2012

अजहरुद्दीन को 15 लाख रुपये चुकाने का निर्देश

अजहरुद्दीन को 15 लाख रुपये चुकाने का निर्देश
नई दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एवं सांसद मोहम्मद अजहरुद्दीन को अदालत का समय जाया करने के एवज में 15 लाख रुपये चुकाने का निर्देश दिया।

अदालत ने यह निर्देश तब दिया, जब अजहरुद्दीन ने न्यायाधीश से कहा कि उन्होंने चेक बाउंस होने के मामले में शिकायतकर्ता के साथ सुलह कर ली है।

ज्ञात हो कि अजहरुद्दीन ने शिकायतकर्ता को 1.5 करोड़ रुपये का चेक दो बार जारी किया था, मगर दोनों बार चेक बाउंस हो गया था। यह लेन-देन मुम्बई के बांद्रा में एक अचल सम्पत्ति की खरीद के सिलसिले में हुआ था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Mohammad Azharuddin, Penalised, Wasting Court Time, Checque Bounce, चेक बाउंस, अजहरुद्दीन को सजा, कोर्ट