विज्ञापन
This Article is From Apr 14, 2012

वनडे, टी 20 और टेस्ट के लिए हो अलग कप्तान : अजहर

वनडे, टी 20 और टेस्ट के लिए हो अलग कप्तान : अजहर
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा है कि महेंद्र सिंह धोनी टेस्ट की कप्तानी में कमतर साबित हो रहे हैं। अजहर के मुताबिक धोनी वनडे और ट्वेंटी−20 क्रिकेट के लिहाज से सबसे बेहतरीन कप्तान जरूर हैं लेकिन टेस्ट मैचों में जिस तरह की चतुराई की जरूरत होती है उसका उनमें अभाव दिख रहा है। अजहर के मुताबिक धोनी टेस्ट मैचों के दौरान तुरंत फैसले भी नहीं ले पाते हैं।

मोहम्मद अजहरूद्दीन ने यह भी कहा है कि वनडे टी 20 और टेस्ट क्रिकेट के तीनों फॉरमेट में टीम इंडिया के लिए अलग-अलग कप्तान होने चाहिए। ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका ने क्रिकेट के अलग-अलग फॉरमेट के लिए अलग अलग कप्तान बनाया हुआ और लंबे समय से भारत में भी इसके लिए मांग उठ रही है। अजहर के मुताबिक इससे किसी एक खिलाड़ी पर दबाव बहुत ज्यादा नहीं होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Mohammad Azharuddin, Captains In Cricket Format, मोहम्मद अजहरुद्दीन, क्रिकेट के कप्तान, क्रिकेट फॉरमेट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com