विज्ञापन
This Article is From May 04, 2020

सचिन तेंदुलकर नहीं बल्कि इस खिलाड़ी ने जमाया है वनडे का पहला दोहरा शतक

वनडे क्रिकेट के इतिहास में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने. लेकिन आपको हैरानी होगी कि सचिन से पहले भी एक बल्लेबाज ने वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जमाने का कारनामा कर दिखाया है.

सचिन तेंदुलकर नहीं बल्कि इस खिलाड़ी ने जमाया है वनडे का पहला दोहरा शतक
ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर बेलिंदा क्लार्क ने जमाया था वनडे का पहला दोहरा शतक

सभी जानते हैं कि वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे पहले दोहरा शतक जमाने का कारनामा क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने किया है. सचिन ने साल 2010 में ग्वालियर के मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दोहरा शतक जमाने का अनोखा कमाल कर दिखाया था. वनडे क्रिकेट के इतिहास में सचिन ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने. लेकिन आपको हैरानी होगी कि सचिन से पहले भी एक बल्लेबाज ने वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जमाने का कारनामा कर दिखाया है और वो पुरूष क्रिकेटर नहीं बल्कि महिला क्रिकेटर हैं. ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर बेलिंदा क्लार्क (Belinda Clark) ने साल 1997 में मुंबई में खेले गए महिला वर्ल्डकप (Women World Cup) के दौरान डेनमार्क के खिलाफ मैच के दौरान 229 रनों की पारी खेली थी. ऐसे में हम कह सकते हैं कि बेलिंदा क्लार्क दुनिया की पहली ऐसी क्रिकेटर हैं जिनके नाम वनडे में दोहरा शतक जमाने का कारनामा दर्ज है.

अपनी ऐतिहासिक नाबाद 229 रनों की पारी के दौरान क्लार्क ने 155 गेंदों का सामना किया और 22 चौके जमाए. Belinda Clark  की इस पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया की महिला (Australia Women) टीम पहले बल्लेबाजी की और 3 विकेट पर 412 रन बनाए थे, जिसके जवाब में डेनमार्क की टीम केवल 49 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस मैच को ऑस्ट्रेलिया महिला टीम को 363 रनों से जीत मिली थी. महिला वनडे क्रिकेट की बात करें तो क्लार्क के अलावा न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेटर अमेलिया केर (Amelia Kerr) ने दोहरा शतक जमाने का कमाल किया है.

अमेलिया ने साल 2018 में आरलैंड के खिलाफ मैच के दौरान नाबाद 232 रनों की पारी खेली थी. अपनी पारी में अमेलिया ने 145 गेंद का सामना किया और 31 चौके सहित 2 छक्के जमाए थे. इन दो महिला क्रिकेटरों के अलावा किसी और और महिला क्रिकेटर ने वनडे में दोहरा शतक नहीं जमाया है. वहीं, बात करें पुरूष क्रिकेटरों की तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) तीन बार, वीरेंद्र सहवाग, मार्टिन गप्टिल और क्रिस गेल ने वनडे में दोहरा शतक जमाने का कमाल कर दिखाया है.

VIDEO:  कुछ महीने पहले विराट कोहली ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com