विज्ञापन
This Article is From Feb 01, 2013

भारत सीरीज : इंग्लैंड के गेंदबाजों का प्रदर्शन देख रहे ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर

भारत के खिलाफ आगामी चार टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन ल्योन और जेवियर डोहर्टी इंग्लैंड के स्पिनरों का शानदार प्रदर्शन देख रहे हैं जिन्होंने पिछले साल दिसंबर में टीम को भारत में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने में मदद की थी।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मेलबर्न: भारत के खिलाफ आगामी चार टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन ल्योन और जेवियर डोहर्टी इंग्लैंड के स्पिनरों का शानदार प्रदर्शन देख रहे हैं जिन्होंने पिछले साल दिसंबर में टीम को भारत में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने में मदद की थी।

भारतीयों को स्पिन खेलने में माहिर माना जाता है लेकिन इंग्लैंड के ग्रीम स्वान और मोंटी पनेसर ने पिछले साल दिसंबर में टेस्ट सीरीज में भारतीय खिलाड़ियों को काफी परेशान किया।

डोहर्टी ने ‘सिडनी मार्निंग हेराल्ड’ से कहा, ‘‘मैंने भारत इंग्लैंड सीरीज दर्शक के बजाय शोधकर्ता की तरह देखी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन जिस तरह से उन्होंने गेंदबाजी की, उसके फुटेज मैं दोबारा देखूंगा। स्वान और पनेसर ने उनके आक्रमण की अगुवाई की और इंग्लैंड ने सीरीज जीत ली।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम, भारत दौरा, गेंदबाजी, इंग्लैंड, Indian Trip, Australia Cricket, Bowling
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com