अश्विन के ‘कैरम बॉल’ पर इस ऑस्ट्रेलियन गेंदबाज़ की है नज़र, भारतीय दौरे पर भी बरपा चुके हैं कहर

टॉड मर्फी ऑस्ट्रेलियाई टीम के पिछले भारत दौरे पर आए थे, जहां चार टेस्ट मैचों की सीरीज़ में उन्होंने 25.51 की औसत से 14 विकेट चटकाए थे. इस दौरान उन्होंने अश्विन की गेंदबाज़ी को करीब से देखा था.

अश्विन के ‘कैरम बॉल’ पर इस ऑस्ट्रेलियन गेंदबाज़ की है नज़र, भारतीय दौरे पर भी बरपा चुके हैं कहर

अश्विन के ‘कैरम बॉल’ पर ऑस्ट्रेलियन गेंदबाज़ टॉड मर्फी की है नज़र, बनाना चाहते हैं अपने तरकश का तीर

नई दिल्ली:

ऑस्ट्रेलिया के युवा ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी अगले सप्ताह होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप और एशेज श्रृंखला से पहले अपनी गेंदबाजी में भारतीय दिग्गज रविचंद्रन अश्विन की तरह ‘कैरम बॉल' की विविधता जोड़ना चाहते है. मर्फी ऑस्ट्रेलियाई टीम के भारत के पिछले दौरे पर गये थे जहां चार टेस्ट की श्रृंखला में उन्होंने 25.51 की औसत से 14 विकेट चटकाए थे। इस दौरान उन्होंने अश्विन की गेंदबाजी को करीब से देखा था. ‘क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू' के मुताबिक इस 22 साल के गेंदबाज ने कहा, ‘‘ मैं अभी उस (कैरम बॉल) पर काम कर रहा हूं लेकिन अश्विन की तरह इसे करने से अभी काफी दूर हूं. ''

उन्होंने कहा, ‘‘ यह सुनने में आसान लगता है लेकिन करने में काफी मुश्किल है. आप में इसे सफलता से करने का आत्मविश्वास होना चाहिये. मुझे ऐसा करने में खुशी होगी. '' उन्होंने कहा, ‘‘ अगर आपकी गेंदबाजी में गेंद को सामान्य से दूसरी ओर घुमाने की विविधता है तो इससे बल्लेबाज को अलग तरह की चुनौती मिलती है.''

मरफी ने हालांकि कहा कि उनका ज्यादा ध्यान अपनी नियमित गेंदबाजी पर होगा. उन्होंने कहा, ‘‘ आप हमेशा अपनी तरकश में चीजों को जोड़ना या जोड़ने के तरीकों की तलाश में रहते हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपकी मौलिक चीजें सही हो.''

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com