अजहर अली मैच में इस समय 139 रन बनाकर नाबाद हैं (फाइल फोटो)
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन अम्पायर की ओर से ऐसी चूक देखने को मिली जो क्रिकेट के मैदान में कम ही देखने में आती है. टीवी अम्पायर ने मैच के दूसरे दिन अपनी इस गलती से पाकिस्तान के अजहर अली को लगभग शतक से वंचित ही कर दिया था. हालांकि अजहर नॉट आउट करार दिए गए. मैच के दूसरे दिन अजहर 139 रन बनाकर नाबाद हैं.
मैच के पहले दो दिन बारिश की बाधा के के बीच दोनों टीमों के कई खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन मैच की खास बात तो फर्स्ट सेशन के दौरान टीवी अम्पायर रिचर्ड इलिंगबर्थ की बड़ी चूक ह रही. मंगलवार के खेल के दौरान इलिंगबर्थ ने ऐसी चूक की कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर मौजूद दर्शक अवाक रह गए.
यह मौका तब आया जब पाकिस्तान टीम के असद शफीक के लगाए गए शॉट पर गेंदबाज जैकसन बर्ड के हाथ को छूती हुई गेंद नॉन स्ट्राइकिंग एंड के विकेट पर जा लगी. नॉन स्ट्राइकर एंड पर उस समय अजहर अली थे. रिप्ले में साफ दिखा कि गेंद के स्टंप को हिट करते समय तक अजहर डाइव लगाकर क्रीज पर पहुंच गए थे, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की रन आउट की अपील पर टीवी अम्पायर इलिंगबर्थ का बड़ी स्क्रीन पर फैसला आया 'आउट'. यह फैसला देखते ही जहां कुछ दर्शक हैरान रह गए वहीं कुछ अजहर के आउट होने की खुशी भी मनाने लगे. अजहर उस समय 93 रन पर थे.
रिप्ले में साफ दिखा कि गेंद ने जब स्टंप को हिट किया तब तक अजहर अली डाइव लगाकर क्रीज में ला चुके थे. दरअसल, टीवी अम्पायर इलिंगबर्थ ने गलती से नॉट आउट के बजाय आउट का बटन दबा दिया था जो एमसीजी की विशाल स्क्रीन पर फ्लैश हुआ. हालांकि मैदान पर मैदान भारतीय अम्पायर सुंदरम रवि ने खिलाड़ियों को तुरंत बताया कि टीवी अम्पायर से गलती से 'आउट' का बटन दब गया है. इस चूक का पता चलने पर दर्शक भी हंसे बिना नहीं रह सके. इस घटना के बाद अजहर अली ने नाबाद शतक बनाते हुए पाकिस्तान को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया.
मैच के पहले दो दिन बारिश की बाधा के के बीच दोनों टीमों के कई खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन मैच की खास बात तो फर्स्ट सेशन के दौरान टीवी अम्पायर रिचर्ड इलिंगबर्थ की बड़ी चूक ह रही. मंगलवार के खेल के दौरान इलिंगबर्थ ने ऐसी चूक की कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर मौजूद दर्शक अवाक रह गए.
यह मौका तब आया जब पाकिस्तान टीम के असद शफीक के लगाए गए शॉट पर गेंदबाज जैकसन बर्ड के हाथ को छूती हुई गेंद नॉन स्ट्राइकिंग एंड के विकेट पर जा लगी. नॉन स्ट्राइकर एंड पर उस समय अजहर अली थे. रिप्ले में साफ दिखा कि गेंद के स्टंप को हिट करते समय तक अजहर डाइव लगाकर क्रीज पर पहुंच गए थे, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की रन आउट की अपील पर टीवी अम्पायर इलिंगबर्थ का बड़ी स्क्रीन पर फैसला आया 'आउट'. यह फैसला देखते ही जहां कुछ दर्शक हैरान रह गए वहीं कुछ अजहर के आउट होने की खुशी भी मनाने लगे. अजहर उस समय 93 रन पर थे.
The third umpire pushed the wrong button to give #Pakistan opener #AzharAli a very nervous moment when on 93. #PAKVSAUS[Vid: Cric Aus] pic.twitter.com/9gqyLKmbdU
— AmMaD (@AmmadZahid) December 27, 2016
रिप्ले में साफ दिखा कि गेंद ने जब स्टंप को हिट किया तब तक अजहर अली डाइव लगाकर क्रीज में ला चुके थे. दरअसल, टीवी अम्पायर इलिंगबर्थ ने गलती से नॉट आउट के बजाय आउट का बटन दबा दिया था जो एमसीजी की विशाल स्क्रीन पर फ्लैश हुआ. हालांकि मैदान पर मैदान भारतीय अम्पायर सुंदरम रवि ने खिलाड़ियों को तुरंत बताया कि टीवी अम्पायर से गलती से 'आउट' का बटन दब गया है. इस चूक का पता चलने पर दर्शक भी हंसे बिना नहीं रह सके. इस घटना के बाद अजहर अली ने नाबाद शतक बनाते हुए पाकिस्तान को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ऑस्ट्रेलिया Vs पाकिस्तान, मेलबर्न टेस्ट, टीवी अम्पायर, रिचर्ड इलिंगबर्थ, अजहर अली, रन आउट, अपील, नॉट आउट, आउट, AUSvsENG, Melbourne Test, TV Umpire, Richard Illingworth, Azhar Ali, Run Out, Appeal, Not Out, Out