
9.5 ओवर (0 रन) इस बार अंदर आती गेंद को सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया, रन का मौका नहीं बन पाया|
9.4 ओवर (0 रन) इनस्विंगर!! शार्प स्विंग देखने को मिली, पड़ने के बाद अंदर की तरफ आई गेंद, गाइड करने जा रहे थे बल्लेबाज़ लेकिन अंत में डिफेंड करना पड़ा|
9.3 ओवर (1 रन) पॉइंट की तरफ बल्लेबाज़ ने गेंद को खेला, गैप से सिंगल हासिल किया|
9.2 ओवर (0 रन) ओह!! शानदार मूवमेंट देखने को मिली यहाँ पर, पड़ने के बाद बाहर की तरफ निकली गेंद, बल्लेबाज़ ने खेलना चाहा लेकिन अंत में बल्ला हटाया|
9.1 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर उसे डिफेंड कर दिया, रन का मौका नहीं बन पाया|
8.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की सम्पति आगे डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे हलके हाथो से खेलते हुए तेज़ी के साथ रन पूरा किया|
8.5 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद इस बार मिडल स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ में उसे गेंद को लाइन में आकर डिफेंड कर दिया रन का मोका नही बन पाया|
8.4 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे मिड ऑफ की तरफ ड्राइव किया रन का मौज्का नही बन पाया|
8.3 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे डिफेंड कर दिया रन नही बन पाया|
8.2 ओवर (0 रन) लेग बाई में आया चौका लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने उसे फ्लिक करने गए पैड्स पर लगी गेंद कीपर की बाई तरफ से गेंद गई बाउंड्री लाइन के बाहर|
8.1 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे मिड ऑफ की तरफ खेला 1 रन पूरा किया|
7.6 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे पुल करने गए बल्ले और गेंद का कोई सम्पर्क नही हुई गेंद गई कीपर की तरफ रन नही बन पाया|
7.5 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उस पुल किया 1 रन मिला|
7.4 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे डिफेंड कर दिया रन नही बन पाया|
7.3 ओवर (4 रन) चौका !!!! लेग स्टंप पर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे मिड विकेट की तरफ फ्लिक किया गैप में गई गेंद फील्डर गेंद के पीछे गए पर गेंद को रूकने में कामयाब नही हु पाए और गेंद तेज़ी के साथ गई सीमा रेखा के बाहर|
7.2 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे फ्लिक किया मिड विकेट की दिशा में गई गेंद 1 रन पूरा किया|
7.1 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे कवेर्स की तरफ ड्राइव करने गए बल्ले का किरण लगा सेकंड स्लीप की तरफ गई गेंद एक टप्पा खाकर बल बल बचे बल्लेबाज़ रन नही बन पाया|
6.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, मिड ऑन की तरफ खेला, रन का मौका नहीं बन पाया|
6.5 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!! विकेट लाइन पर रखी गई गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने समझदारी से खेल दिया|
6.4 ओवर (0 रन) समझदारी से पॉइंट की तरफ गेंद को खेल दिया लेकिन गैप नहीं मिल पाया|
6.3 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर उसे डिफेंड कर दिया, रन का मौका नहीं बन पाया|
6.2 ओवर (4 रन) चौका!! एक और क्लासिकल शॉट आज़म द्वारा, ओहोहो, देखकर मज़ा आ गया, फुल लेंथ की गेंद को बड़े शानदार अंदाज़ में ड्राइव कर दिया, गैप मिला और गेंद गोली की रफ़्तार से समा रेखा के पार निकल गई|
6.1 ओवर (0 रन) गुड लेंथ की लाइन पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर उसे डिफेंड कर दिया, रन का मौका नहीं बन पाया|
5.6 ओवर (4 रन) चौका !!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ उसे पॉइंट की तरफ खेलने गए, बल्ले का किनारा लेते हुए थर्ड मन की दिशा में गई गेंद, फील्डर के पास कोई मौका नही, गेंद गुली की रफ़्तार में गई बाउंड्री लाइन के बाहर ओवर का तीसरा चौका आता हुआ|
5.5 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लीव करना सही समझा गेंद गई कीपर की तरफ रन नही मिला|
5.4 ओवर (4 रन) चौका !!! बक तो बक बाउंड्री पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया बाउंड्री की तरफ, गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|
5.3 ओवर (4 रन) चौका !!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे पुल करने गए बल्ले का किनारा लगा गेंद कीपर के सर के ऊपर से गई सीमा रेखा के बाहर मिला चौका|
5.2 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने उसे पंच करने गए बल्ले और गेंद का कोई सम्पर्क नही हुआ गेंद गई कीपर की तरफ रन नही मिला|
5.1 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे डिफेंड कर दिया रन नही बन पाया|
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
9.6 ओवर (4 रन) चौका! चीकी शॉर्ट!! जान बूझकर थर्ड मैन की तरफ खेला गया शॉर्ट, ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई थी गेंद, आखिरी समय में बल्ले का मुंह खोलते हुए गेंद को थर्ड मैन की तरफ गाइड किया, फील्डर से काफी दूर रही गेंद, पकड़ने का कोई मौका नहीं उनके पास, गेंद काफी तेज़ी से सीमा रेखा पार कर गई, 10 ओवर के बाद 51/1 पाकिस्तान, एक बेहतरीन रन चेज़ देखने को मिल रहा है|