
ऑस्ट्रेलिया ने केपटाउन में तीसरे और अंतिम टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को 245 रन से हराकर आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में भारत को हटाकर दूसरा स्थान हासिल कर लिया।
ऑस्ट्रेलिया ने शृंखला की शुरुआत तीसरे स्थान और 111 रेटिंग अंक के साथ की थी। इस जीत से उसे चार अंक मिले, जिससे उसके 115 रेटिंग अंक हो गए हैं, जो भारत से तीन अंक अधिक हैं। 1 अप्रैल की कट ऑफ तारीख तक अब उसका दूसरे और भारत का तीसरे स्थान पर रहना तय है।
इसका मतलब हुआ कि ऑस्ट्रेलिया को 3,75,000 डॉलर की इनामी राशि मिलेगी, जबकि तीसरे स्थान की टीम भारत को 2,65,000 डॉलर के साथ संतोष करना होगा। इंग्लैंड को चौथे स्थान पर रहने के लिए 1,60,000 डॉलर मिलेंगे। शीर्ष पर रहने वाले दक्षिण अफ्रीका के 127 अंक रह गए हैं, लेकिन इसके बावजूद उसे पहले स्थान पर रहने के लिए 4,75,000 डॉलर मिलेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं