विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2012

श्रीलंका के खिलाफ अंतिम फाइनल नहीं खेल पाएंगे क्लार्क, पैटिनसन

एडिलेड: ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज के निर्णायक मुकाबले से पहले करारा झटका लगा है क्योंकि टीम के कप्तान माइकल क्लार्क और तेज गेंदबाज जेम्स पैटिनसन चोटिल होने के कारण इस मैच में नहीं खेल पाएंगे।

ऑस्ट्रेलियाई कोच मिकी आर्थर ने कहा कि पैटिनसन की कूल्हे की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है जबकि क्लार्क की भी पैर की मांसपेशियों में खिंचाव है जिससे दोनों एडिलेड ओवर में होने वाले तीसरे फाइनल में नहीं खेल पाएंगे। पैटिनसन और क्लार्क की चोटों की गंभीरता को जानने के लिए आज कुछ स्कैन किए जाएंगे। क्लार्क के वेस्टइंडीज दौरे में खेलने पर भी संदेह बना हुआ है जिसके लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम शुक्रवार को रवाना होगी। ऑर्थर ने कहा कि क्लार्क की पैर की मांसपेशियों की गंभीरता की अभी पूरी जानकारी नहीं मिली है।

उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘वेस्टइंडीज में एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के शुरूआती हिस्से के लिए ऐसा होना, निश्चित रूप से हमारे लिए अच्छा नहीं है।’’ पैटिनसन कल मंगलवार को एडिलेड में दूसरे फाइनल के दौरान क्षेत्ररक्षण के दौरान डाइव करते हुए चोटिल हो गए थे जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम को हार का मुंह देखना पड़ा था। ऑस्ट्रेलियाई टीम पिछले कुछ समय से अपने कई मुख्य खिलाड़ियों की चोटों की समस्या से जूझ रही है। सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और तेज गेंदबाज ब्रेट ली भी चोटिल खिलाड़ियों की सूची में शामिल थे लेकिन उन्होंने चोट के बावजूद सीरीज में खेलना जारी रखा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Australia Team, Michael Clark, Injury, ऑस्ट्रेलिया टीम, माइकल क्लार्क, घायल, Australia Vs Sri Lanka
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com