विज्ञापन
This Article is From Feb 10, 2012

श्रीलंका भी नहीं रोक पाया ऑस्ट्रेलिया का विजय रथ

पर्थ: त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला के अंतर्गत ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन (वाका) मैदान पर शुक्रवार को खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को पांच रनों से पराजित कर दिया है।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से रखे गए 232 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम 49.5 ओवरों में 226 रन बनाकर ढेर हो गई। एंजेलो मैथ्यूज ने 64 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली और वह आउट होने वाले अंतिम बल्लेबाज रहे।

कुमार संगकारा 22, दिलशान 40, माहेला जयवर्धने 13, लाहिरू थिरिमाने तीन और दिनेश चांदीमल 37 रन बनाकर आउट हुए।
इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 49.1 ओवरों में 231 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से क्लार्क ने सबसे अधिक 57 रन बनाए। उन्होंने 88 गेंदों पर चार चौके लगाए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, विजय रथ, Australia, Sri Lanka
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com