विज्ञापन
This Article is From Feb 10, 2013

मेलबर्न एकदिवसीय : ऑस्ट्रेलिया ने किया वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के साथ खेली गई पांच एकदिवसीय मैचों की शृंखला पर 5-0 से कब्जा कर लिया। स्थानीय मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर रविवार को खेले गए पांचवें और अंतिम मैच में वेस्टइंडीज टीम को सलामी बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स (100) की शानदार पारी के बावजूद 17 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

वेस्टइंडीज टीम पूरी शृंखला के दौरान अपने रंग में नजर नहीं आईं, हालांकि कैनबरा एकदिवसीय में उसने ऑस्ट्रेलिया को अच्छी टक्कर दी। ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्स को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया, वहीं एडम वोग्स मैन ऑफ द मैच बने।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वोग्स (नाबाद 112) की शानदार पारी की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 274 रन बनाए। इसके जबाव पूरी वेस्टइंडीज टीम 49.5 ओवरों में 257 रनों पर सिमट गई।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम की पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसका पहला विकेट सात रनों के कुल योग पर केरन पॉवेल के रूप में गिरा। पॉवेल दो रनों के निजी योग पर मिशेल जॉनसन की गेंद पर आरोन फिंच को कैच दे बैठे।

इसके बाद बल्लेबाजी करने आए डेरेन ब्रावो ने चार्ल्स के साथ मिलकर टीम को शुरुआती झटके से उबारा। दोनों के बीच 106 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। डेरेन ब्रावो 113 के कुल योग पर जेवियर डोर्थी की गेंद पर जेम्स फॉल्कनर के हाथों कैच हुए।

वेस्टइंडीज को तीसरा झटका 129 के कुल योग पर ड्वेन ब्रावो (13) के रूप में लगा। वह जॉनसन की गेंद पर बोल्ड हो गए।

37वें ओवर में चार्ल्स के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली और वेस्टइंडीज के शेष बल्लेबाजों को दबाव में रखा। चार्ल्स को क्लिंट मैके की गेंद पर बेन कटिंग ने कैच आउट किया। उन्होंने 121 गेंदों पर आठ चौके लगाए। केरन पोलार्ड भी 45 रनों के निजी योग पर फॉल्कनर का शिकार बनें।

अन्य बल्लेबाजों में डेवन थॉमस (19), डेरेन सैमी (23) और नरसिंह देवनारायण ने चार रनों का योगदान दिया, जबकि सुनील नरेन और टिनो बेस्ट अपना खाता भी नहीं खोल सके। केमर रोच दो रन बनाकर नाबाद रहे।

ऑस्ट्रेलिया के लिए जॉनसन और मैके ने तीन-तीन विकेट चटकाए, जबकि डोर्थी, फॉल्कनर और कटिंग ने एक-एक विकेट चटकाया।

इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया टीम की पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसके दोनों सलामी बल्लेबाज शेन वाटसन और फिंच दो रनों के कुल योग पर पवेलियन लौट गए। वाटसन अपना खाता भी नहीं सकें और फिंच ने एक रन बनाया। दोनों के विकेट टिनो बेस्ट ने चटकाए।

इसके बाद फिलिप ह्यूजेस (29) और शॉन मार्श (40) ने समझदारी से खेलना शुरू किया। दोनों के बीच 61 रनों की साझेदारी हुई। ह्यूजेस 63 के कुल योग पर ड्वेन ब्रावो की गेंद पर पोलार्ड को कैच दे बैठे। उनके कुछ देर बाद मार्श भी ड्वेन ब्रावो की गेंद पर पवेलियन चलते बने।

वोग्स और ब्रैड हैडिन के बीच हुई 111 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी ने टीम को मजूबत स्थिति में पहुंचाया। वोग्स ने 106 गेंदों पर 10 चौके और दो छक्के लगाए। हैडिन 43 रनों के निजी योग पर केमर रोच की गेंद पर पॉवेल को कैच थमा बैठे।

उनके आउट होने के बाद आए फॉल्कनर ने भी वोग्स का बखूबी साथ निभाया और टीम के कुल योग को 250 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। वोग्स और फॉल्कनर के बीच भी 81 रनों की साझेदारी हुई। फॉल्कनर 31 रन बनाकर नाबाद लौटे।

वेस्टइंडीज की ओर से बेस्ट और ड्वेन ब्रावो ने दो-दो विकेट चटकाए, जबकि रोच को एक सफलता मिली।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मेलबर्न एकदिवसीय, Australia, ऑस्ट्रेलिया, West Indies, वेस्टइंडीज