विज्ञापन
This Article is From Feb 19, 2013

भारत को हरा सकता है ऑस्ट्रेलिया : डेविड वार्नर

भारत को हरा सकता है ऑस्ट्रेलिया : डेविड वार्नर
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर का मानना है कि हाल के परिणामों से भारतीय टीम दबाव में है और उनकी टीम आगामी चार टेस्ट मैचों की सीरीज में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम को हरा सकती है।

वार्नर ने कहा, निश्चिततौर पर हमारे पास भारत को हराने के लिए पर्याप्त संसाधन हैं। हाल के परिणामों से धोनी पर दबाव रहेगा। हमारा तेज गेंदबाजी विभाग मजबूत है और हमारे बल्लेबाज अच्छी फॉर्म में हैं। अब भी चोट से पूरी तरह नहीं उबर पाने वाले वार्नर ने कहा, यदि हम भारत को हरा देते हैं तो यह एशेज सीरीज से पहले बहुत बड़ी उपलब्धि होगी। हालांकि सीरीज का फैसला भारतीय स्पिनरों के सामने हमारे प्रदर्शन पर निर्भर करता है।

अपने साथी खिलाड़ियों शेन वाटसन और एड कोवान की तरह वार्नर को भी लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को भारतीय स्पिनरों के सामने आक्रामक रवैया अपनाना होगा। उन्होंने कहा, मैंने भारत में इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज (टीवी पर) देखी थी। हमें भारतीय स्पिनरों को दबाव में लाना होगा। हमें उनकी लय बिगाड़नी होगी। हमारी रणनीति उनके खिलाफ आक्रामक रवैया अपनाने की है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डेविड वार्नर, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, David Warner, India Vs Australia