विज्ञापन
This Article is From Nov 28, 2014

ह्यूज की मौत से सदमे में ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ी, पहले टेस्ट की तारीखों में हो सकता है बदलाव

ह्यूज की मौत से सदमे में ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ी, पहले टेस्ट की तारीखों में हो सकता है बदलाव
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिलिप ह्यूज जगह-जगह श्रद्धांजलि दी गई
मेलबर्न:

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार दिसंबर से शुरू होने वाले पहले क्रिकेट टेस्ट के कार्यक्रम में बदलाव संभव है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के तीन सीनियर क्रिकेटरों शेन वाटसन, डेविड वार्नर और ब्रैड हैडिन ने कहा है कि वे प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की मानसिक स्थिति में नहीं है।

'द ऑस्ट्रेलियन' की रिपोर्ट के अनुसार गाबा पर चार दिसंबर से होने वाला पहला टेस्ट अब एडीलेड में 12 से 16 दिसंबर तक होने वाले दूसरे और मेलबर्न में बाक्सिंग डे टेस्ट (26 से 30 दिसंबर) के बीच खेला जा सकता है।

रिपोर्ट के अनुसार, 'खिलाड़ियों ने कल एससीजी पर मुलाकात की जहां माइकल क्लार्क ने फिलीप ह्यूज की मौत के बाद उनसे बात की थी। समझा जाता है कि टेस्ट टीम ने मिलकर तय किया है कि वे पहला मैच नहीं खेलेंगे।'

इसमें कहा गया, 'डेविड वार्नर, शेन वाटसन, ब्रैड हैडिन और नाथन लियोन मैदान पर थे, जब ह्यूज को चोट लगी। उन्होंने आखिरी पलों में उसे देखा। पिच पर और अस्पताल में उन्होंने जो कुछ देखा, उससे क्रिकेट खेलने की उनकी इच्छा मर गई है।'

ऐसा लगता है कि ह्यूज का अंतिम संस्कार बुधवार से पहले नहीं होगा। उसके पार्थिव शरीर को उसके शहर मैक्सविले लाया जाएगा। अगर खिलाड़ी अंतिम संस्कार में शामिल होते हैं तो लौटकर अगले दिन मैच नहीं खेल पाएंगे।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख जेम्स सदरलैंड ने कहा कि बीसीसीआई का रवैया काफी सहयोगात्मक है। उन्होंने कहा, 'हम भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों से लगातार संपर्क में हैं। वे हालात को समझ रहे हैं और उनका रवैया काफी सहयोगात्मक है। वे जो कुछ भी कर सकते हैं, कर रहे हैं।'

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा कि अगर खिलाड़ी नहीं खेलना चाहते तो उन पर दबाव नहीं डाला जाना चाहिए। उन्होंने कहा, 'अगर खिलाड़ी खेलने का फैसला करते हैं तो ही मैच होना चाहिए, लेकिन उन सभी को फैसला लेना होगा लेकिन मुझे नहीं लगता कि वे सही होंगे।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com