विज्ञापन

AUS Vs WI: बुमराह से भी 'बड़ा गेंदबाज' बने स्कॉट बोलैंड, टेस्ट क्रिकेट में 110 साल पुराना महारिकॉर्ड को तोड़ रचा इतिहास

Best Test Bowling Average of players active since 1915: वेस्टइंडीज़ के खिलाफ़ ऑस्ट्रेलिया के तीसरे टेस्ट मैच में सबीना पार्क में बोलैंड ने कमाल की गेंदबाजी की और 34 रन देकर तीन विकेट लिए

AUS Vs WI: बुमराह से भी 'बड़ा गेंदबाज' बने स्कॉट बोलैंड, टेस्ट क्रिकेट में 110 साल पुराना महारिकॉर्ड को तोड़ रचा इतिहास
Best Test Bowling Average of players active since 1915 (min. 2000 balls bowled)
  • ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट में 34 रन देकर तीन विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया.
  • बोलैंड का टेस्ट गेंदबाजी औसत 17.33 है, जो पिछले 110 वर्षों में कम से कम 2000 गेंदें फेंकने वाले गेंदबाजों में सबसे बेहतर है.
  • 1900 के बाद से केवल इंग्लैंड के सिड बार्न्स ही बोलैंड से बेहतर औसत वाले गेंदबाज हैं, बाकी सभी 1800 के दशक के खिलाड़ी हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

AUS Vs WI: Scott Boland Creates History: ऑस्ट्रेलिया के स्कॉट बोलैंड ने इतिहास रच दिया है.  इस ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ ने गेंद से एक और शानदार प्रदर्शन करके आधुनिक तेज़ गेंदबाज़ों के लिए नए मानक स्थापित कर दुनिया को चौंका दिया है. वेस्टइंडीज़ के खिलाफ़ ऑस्ट्रेलिया के तीसरे टेस्ट मैच में सबीना पार्क में बोलैंड ने कमाल की गेंदबाजी की और 34 रन देकर तीन विकेट लिए. बोलैंड का टेस्ट गेंदबाज़ी औसत अब 17.33 हो गया है, जो टेस्ट क्रिकेट के पिछले 110 सालों (कम से कम 2000 गेंदें) में किसी भी गेंदबाज़ से सर्वश्रेष्ठ है. 

बोलैंड ने जमैका में विंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की. बता दें कि साल 1900 के बाद से गेंदबाज़ी सूची में बोलैंड से आगे सिर्फ़ इंग्लैंड के सिड बार्न्स ही हैं, जबकि बोलैंड से ऊपर के बाकी छह गेंदबाज़ 1800 के दशक के हैं और टेस्ट क्रिकेट के शुरुआती दौर में से हैं. सिडनी बार्न्स ने 1901 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था और साल 1914 में अपना अंतिम टेस्ट मैच खेला था. 

110 सालों में स्कॉट बोलैंड जैसा कोई नहीं

बता दें कि टेस्ट में कम से कम 2000 गेंद फेंकने वाले गेंदबाजों की सूची में बोलैंड  का औसत सबसे कम है, जो एक महान कामयाबी है. यानी साल 1915 से लेकर अबतक कम से कम 2000 गेंदें फेंकने वाले गेंदबाजों की तुलना में  बोलैंड का गेंदबाजी औसत सबसे कम है. स्कॉट बोलैंड ने 2021 से 2025 के बीच 2000 या उससे ज्यादा गेंदें फेंकी है, जिस पर उन्होंने 17.33 की औसत से 59 विकेट लेने का कमाल कर दिखाया है. 

साल 1915 के बाद से एक्टिव गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट गेंदबाजी औसत (न्यूनतम 2000 गेंदें ) Best Test Bowling Average of players active since 1915 (min. 2000 balls bowled)

गेंदबाजकरियर अवधिटेस्ट करियर
स्कॉट बोलैंड2021-वर्तमान 59 विकेट, 17.33 औसत
बर्ट आयरनमोंगर1928-193374 विकेट, 17.97 औसत
फ्रैंक टायसन1954-195976 विकेट, 18.56 औसत
एजाज़ पटेल2021-वर्तमान55 विकेट, 19.34  औसत
जसप्रीत बुमराह 2018-वर्तमान217 विकेट, 19.48 औसत


बुमराह से भी आगे (Scott Boland vs Jasprit Bumrah)

वर्तमान क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह को दुनिया का सबसे महान गेंदबाज माना जाता है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के स्कॉट बोलैंड ने ऐसा कमाल करके बुमराह को भी पछाड़ दिया है. बुमराह का गेंदबाजी औसत 19.48 औसत का है तो वहीं, 17.33 औसत का है. यानी बोलैंड ने यकीनन टेस्ट क्रिकेट में बड़ा कारनामा कर दिखाया है. 

टेस्ट मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 143 रन ही बना सकी थी. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 225 और दूसरी पारी में दूसरे दिन के खेल खत्म होने तक 6 विकेट पर 99 रन बना लिए थे. ऑस्ट्रेलिया के पास 181 रनों की बढ़त है. (West Indies vs Australia, 3rd Test - Live Cricket Score, Commentary)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com