विज्ञापन
This Article is From Feb 10, 2012

श्रीलंका को जीत के लिए मिला 232 रन का लक्ष्य

पर्थ: बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम एक दिवसीय त्रिकोणीय सीरीज के तीसरे क्रिकेट मैच में श्रीलंका के खिलाफ 49.1 ओवर में 231 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान माइकल क्लार्क शीर्ष स्कोरर रहे और उन्होंने 57 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। श्रीलंका की तरफ से लसिथ मलिंगा, नुआन कुलाशेखरा, एंजेलो मैथ्यूज, धम्मिका प्रसाद और सचित्रा सेनानायके ने दो दो विकेट चटकाए।

ऑस्ट्रेलियाई टीम इस प्रकार है : माइकल क्लार्क (कप्तान), डेविड वार्नर, मैथ्यू वेड, रिकी पोंटिंग, माइकल हसी, डेविड हसी, डेनियल क्रिस्टियन, रेयान हैरिस, मिशेल स्टार्क, क्लिंट मैक्के और जेवियर डोर्थी।

श्रीलंकाई टीम इस प्रकार है : माहेला जयवर्धने (कप्तान), तिलकरत्ने दिलशान, उपुल थरंगा, कुमार संगकारा, दिनेश चांदीमल, एंजेलो मैथ्यूज, लाहिरू थिरिमाने, नुवान कुलासेकरा, लसिथ मलिंगा, धम्मिका प्रसाद और सचिथत्रा सेनानायके।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Australia Vs Srilanka, Oneday In Australia, ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया में वन डे