विज्ञापन
This Article is From Dec 26, 2020

Aus vs Ind 2nd Test: मयंक की यह बड़ी खामी दिग्गज को ही नहीं, फैंस को भी चुभ रही, सोशल मीडिया पर खिंचायी

Aus vs Ind 2nd Test: टीम इंडिया पृथ्वी शॉ की नाकामी से पहले से ही परेशान थी लेकिन अब मैनेजमेंट और पूर्व क्रिकेटरों की चिंता मयंक अग्रवाल को लेकर होने लगी है, जिनकी खामी को कंगारू सीमरों ने ही नहीं, आम फैंस ने भी पकड़ लिया है.

Aus vs Ind 2nd Test: मयंक की यह बड़ी खामी दिग्गज को ही नहीं, फैंस को भी चुभ रही, सोशल मीडिया पर खिंचायी
Aus vs Ind: मयंक अग्रवाल के रास्ते चुनौतीपूर्ण हो चले हैं
नई दिल्ली:

Australia vs India 2nd Test: मेलबर्न टेस्ट से पहले तक टीम इंडिया के मैनेजमेंट की चिंता पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को लेकर थी और अब यह दूसरे ओपनर मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) लेकर हो चली है. यह पहली बार हुआ, जब मयंक अग्रवाल अपने 13वें टेस्ट में पहली बार खाता नहीं खोल सके, लेकिन जीरो से ज्यादा यह मयंक अग्रवाल की तकनीकी खामी थी, जो कमेंटेटरों के बीच ही नहीं, सोशल मीडिया पर फैंस के बीच भी चर्चा का विषय बनी रही. एडिलेड में पहले टेस्ट में मयंक ने कम से कम पिच पर जमने के बाद अपना विकेट गंवाया था. इससे यह संकेत मिले थे कि अगले मैच में मयंक इस 'जमावट' को लंबी पारियों में  बदलेंगे, लेकिन मेलबर्न में तो उनका खाता भी नहीं खुला. और अब उनकी तकनीक पर खुलकर वैसे ही बात हो रही है, जैसे पृथ्वी शॉ की खामी पर हो रही है. 

कमेंटरी के दौरान पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने मयंक अग्रवाल की तकनीकी खामी की ओर इशारा करते हुए कहा कि उनकी बैकलिफ्ट लगभग उनके हेलमेट को छू रही है, जिसे नीचे आने में सामान्य से ज्यादा समय लगता है. वहीं कैफ ने यह भी कहा कि मयंक के दोनों पैरों के बीच बहुत ही ज्यादा गैप होता है, जिसके कारण व न आगे के पैर को ही ज्यादा आगे ले  पाते हैं और न ही उनका पिछला पैर हिल पाता है. कैफ ने बैकलिफ्ट की खामी पर ज्यादा जोर दिया, जिसका समर्थन विवेक राजदान ने भी किया. 

और मयंक की इस खामी को प्रशंसक भी महसूस करने लगे हैं और उनकी बैकलिफ्ट को लेकर सोशल मीडिया पर भी टिप्पणी की गई. चलिए आप खुद अंतर देखिए चेतेश्वर पुजारा और मयंक अग्रवाल की बैकलिफ्ट में

इसके अलावा बड़ी संख्या में फैंस ने सोशल मीडिया पर उनको लेकर रचनात्मक मीम्स बनाए.देखिए रचनात्मकता अपने चरम पर है

इस फैन ने बैकलिफ्ट को लेकर ही ताना कसा है

खिंचायी में कहीं कोई कमी नहीं है

VIDEO: कुछ  दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: