
AUS vs IND, 2nd Test, Day3: विराट का यही विवादित कैच चर्चा और रोष का विषय बना हुआ है
पर्थ:
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन (मैच रिपोर्ट) भारतीय कप्तान विराट कोहली ने जरूरत के समय एक बेहतरीन शतक की बदौलत भारत को पहली पारी में 283 रनों तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया, लेकिन जिस शॉट पर वह आउट हुए, वह आईसीसी के लिए मजबूत सवाल छोड़ गया. वहीं हरभजन सिंह सहित कई क्रिकेटरों ने कोहली को आउट होने के फैसले पर सवाल खड़े किए, तो सोशल मीडिया पर इस फैसले के खिलाफ प्रशंसकों को जमकर गुस्सा फूटा. और इन चाहने वालों ने अपने-अपने अंदाज में अपने गुस्से का इजहार किया है.
यह भी पढ़ें: AUS vs IND, 2nd Test: 'यहां' तो विराट कोहली से बेहतर सिर्फ सर डॉन ब्रेडमैन ही हैं
VIDEO: जानिए कि ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले क्या कहा था विराट कोहली ने.
सवाल यह है कि न्याय के नैसर्गिक सिद्धांत में संदेह के लाभ की अनदेखी कैसे की जा सकती है? और सवाल यह भी है कि जब तकनीक की आंखें कैच की सफाई नहीं पकड़ पा रही हैं, तो करीब 30 गज की दूरी पर खड़े अंपायर की आंखें कैसे कैच का सच पकड़ सकती हैं. कुल मिलाकर विराट का आउट होना विवादित बन गया. और आईसीसी को संदेश दे गया कि उसे कैच के नियम की फिर से समीक्षा करने की जरूरत है.
दरअसल कोहली पैट कमिंस की गेंद को ड्राइव करने की कोशिश में स्लिप में हैंड्सकॉम्ब के हाथों लपके गए. लपके जाते ही मैदानी अंपायर ने कोहली को आउट करार दे दिया. लेकिन कोहली को लगा कि हैंड्सकॉम्ब ने सफाई के साथ कैच नहीं लपका है. और गेंद ने जमीं को छुआ है. कोहली की अपील पर मामला तीसरे अंपायर के पास पहुंचा, तो तमाम तकनीक और कैमरे के बावजूद थर्ड अंपायर को को भी यह साफ नहीं हो सका कि गेंद ने जमीन को छुआ है या नहीं.Kohli was out or not out ? What do u say guys ??
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) December 16, 2018
यह भी पढ़ें: AUS vs IND, 2nd Test: 'यहां' तो विराट कोहली से बेहतर सिर्फ सर डॉन ब्रेडमैन ही हैं
वहीं री-प्ले में यह नजर आ रहा था कि गेंद ने जमी को छुआ है. हालांकि, कुछ कोणों से लगा कि उंगली गेंद के नीचे आ गई थी. कैच को लेकर अस्पष्टता थी, लेकिन इसके बावजूद नियम के तहत कोहली को आउट दे दिया गया. कारण यह रहा कि जब थर्ड अंपायर भी कैच को लेकर स्पष्ट नहीं था, तो मैदानी अंपायर के फैसले मान लिया गया.What's the point of having a third umpire if his decision depends on the signal given by the field umpire? If third umpire is called for which means field umpire is unable to make a decision so there's no need for his soft signal, some laws need to be changed!
— niraj (@That1strangeguy) December 16, 2018
लेकिन यहां सवाल यह है कि जब तकनीक और नजदीकी कैमरे ही कैच की सफाई को नहीं पकड़ सके, तो फिर संदेह का लाभ बल्लेबाज की जगह गेंदबाज या फील्डर के पक्ष में क्यों दिया गया. वास्तव में जितनी बार कोहली का री-प्ले दिखाया जा रहा था, तो यह प्रशंसकों को चिड़ा रहा था.NOT OUT. The verdict tend to go with the on-field umpire. Doesn't make sense. pic.twitter.com/L42OmD3oWl
— Selvam (@AGR_Selvam) December 16, 2018
शायद यही वजह रही कि इससे विराट के चाहने वालों का गुस्सा सोशल मीडिया पर पूटा, तो मैच में कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे हरभजन सिंह ने भी कैच को लेकर सवाल कियाVirat Kohli is OUT after a magnificent century.
— FOX SPORTS Australia (@FOXSportsAUS) December 16, 2018
But was this a clean catch?
Live coverage: https://t.co/Xr5Txmtkkz pic.twitter.com/30jwhC0l9e
VIDEO: जानिए कि ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले क्या कहा था विराट कोहली ने.
सवाल यह है कि न्याय के नैसर्गिक सिद्धांत में संदेह के लाभ की अनदेखी कैसे की जा सकती है? और सवाल यह भी है कि जब तकनीक की आंखें कैच की सफाई नहीं पकड़ पा रही हैं, तो करीब 30 गज की दूरी पर खड़े अंपायर की आंखें कैसे कैच का सच पकड़ सकती हैं. कुल मिलाकर विराट का आउट होना विवादित बन गया. और आईसीसी को संदेश दे गया कि उसे कैच के नियम की फिर से समीक्षा करने की जरूरत है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं