विज्ञापन
This Article is From Dec 18, 2020

Aus vs Ind 1st Test:पृथ्वी फिर से हुए फ्लॉप तो सोशल मीडिया पर फिर से फैंस ने की खिंचायी, टॉम मूडी बोले कि...

Aus vs Ind 1st Test: वैसे पृथ्वी के बोल्ड होने से पहले से ही उनकी सोशल मीडिया पर खिंचायी दूसरे दिन जारी थी. और वजह थी उनका बुमराह की गेंद पर लबुशेन का एक आसान कैच छोड़ना. पहले के खेल में कैच छोड़ने के बाद ही सोशल मीडिया पर फैंस ने उन्हें आड़े हाथ लेना शुरू कर दिया था. और जब दूसरी पारी में वह फिर से बोल्ड हुए, तो फिर से प्रशंकों का गुस्सा उन पर फूट पड़ा.

Aus vs Ind 1st Test:पृथ्वी फिर से हुए फ्लॉप तो सोशल मीडिया पर फिर से फैंस ने की खिंचायी, टॉम मूडी बोले कि...
Ind vs Aus 1st Test: अगर पृथ्वी दूसरा टेस्ट खेलते हैं, तो यह बहुत हैरानी वाली बात होगी
नई दिल्ली:

Australia vs India 1st Test:  ऐसा लगता है कि पृथ्वी शॉ के सितारे और उनका मनोबल पूरी तरह से फर्श पर आ गिरा है! एडिलेड में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन अगर पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) खाता नहीं खोल सके, तो दूसरे दिन के खेल में शुक्रवार को भारत की दूसरी पारी में एक और विफलता उनके हिस्से में आयी. मानो पहली पारी का एक्शन री-प्ले ही उन्होंने एक बार फिर से दिखाया और यहां अंतर सिर्फ गेंदबाज और सिर्फ 4 रन का था.  पहली पारी में अगर मिचेल स्टॉर्क ने उन्होंने बोल्ड किया था, तो दूसरी पारी में इसी काम को अजाम दिया पैट कमिंस ने. और एक बार फिर से सस्ते में बोल्ड होते हुए सोशल मीडिया पर फैंस उन पर टूट पड़े. 

यह भी पढ़ें: गुलाबी गेंद से अश्विन ने रचा इतिहास, तोड़ दिया कपिल देव का रिकॉर्ड

वैसे पृथ्वी के बोल्ड होने से पहले से ही उनकी सोशल मीडिया पर खिंचायी दूसरे दिन जारी थी. और वजह थी उनका बुमराह की गेंद पर लबुशेन का एक आसान कैच छोड़ना. पहले के खेल में कैच छोड़ने के बाद ही सोशल मीडिया पर फैंस ने उन्हें आड़े हाथ लेना शुरू कर दिया था. और जब दूसरी पारी में वह फिर से बोल्ड हुए, तो फिर से प्रशंकों का गुस्सा उन पर फूट पड़ा. एक से बढ़कर एक मीम्स उनके लिए बनाए गए. चलिए देखिए कि कैसी प्रतिक्रिया प्रशंसकों ने की. 

दिग्गज कोच टॉम मूडी ने पृथ्वी से सहानुभूति जाहिर की है.

पोंटिंग ने कहा कि समस्या यह कि उनका फ्रंट-फुट पूरी तरह से जमीं पर भी नहीं टिक रहा है

यह प्रशंसक बुमराह के डिफेंसिव शॉट की तारीफ करते हुए शॉ को सिखाने की बात कह रहे हैं

यह भी पढ़ें:  बुमराह की इस बड़ी गलती से भारत को हुआ बड़ा मनोवैज्ञानिक नुकसान

ये देखिए रचनात्मकता का एक और नमूना

यह जनाब भी शॉ के लिए कुछ कह रहे हैं

वास्तव में,पृथ्वी के आलोचकों की संख्या बहुत ज्यादा है.

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: