India vs Australia 1st Test: पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला जाएगा. उससे पहले स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) के पहले टेस्ट से बाहर होने के बाद इसका असर टीम इंडिया के संतुलन पर पड़ना एकदम तय है. गिल भारत के आपस में खेले गए प्रैक्टिस मैच के दूसरे दिन शनिवार को फील्डिंग के दौरान अंगूठा फ्रैक्चर करवा बैठे. शुरुआती कुछ घंटों तक गिल की चोट की प्रकृति को लेकर कुछ साफ नहीं था, लेकिन बाद में उनके अंगूठे में फ्रैक्चर आया, तो पहले से ही कप्तान रोहित की अनुपस्थिति, कुछ खिलाड़ियों की चोट और खराब फॉर्म का शिकार टीम इंडिया के लिए गिल का चोटिल होना बहुत ही बड़ा झटका रहा. अब जबकि मुकाबला पर्थ में शुरू होने जा रहा है, तो बड़ा सवाल खड़ा हो चला है कि अब नंबर तीन पर बैटिंग कौन करेगा.
इस खिलाड़ी को रुकने के लिए कहा गया
साफ है कि गिल के बाहर होने का असर नंबर तीन पर ही नहीं, बल्कि पूरी टीम के संतुलन के साथ ही मनोबल पर भी पडे़गा. ऐसे में अजित अगरकर एंड कंपनी ने पिछले दिनों दलीप ट्रॉफी में कुछ बढ़िया पारी खेलने वाले लेफ्टी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को ऑस्ट्रेलिया में ही रुकने को कहा है. पडिक्कल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेल रही भारत "ए" टीम का हिस्सा हैं. भारत ए मेजबान ए टीम से अपने दोनों मैच खेल चुकी है, तो पहले टेस्ट से पहले उसने सीनियर टीम के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेला.
रोहित को जल्द से जल्द रवाना होना चाहिए: गांगुली
इसी बीच पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कहा कि टीम के हालात और जरूरी लीडरशिप को देखते हुए रोहित को जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलिया की उड़ान पकड़नी चाहिए. गांगुली ने कहा, "रोहित शुक्रवार को ही पिता बने हैं. ऐसे में वह ऑस्ट्रेलिया जा सकते हैं. उन्हें जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलिया रवाना होना चाहिए. अगर मैं उनकी जगह कप्तान होता है, तो पर्थ टेस्ट मैच जरूर खेलता. वह एक शानदार कप्तान हैं और भारत को शुरुआत से ही उनकी जरुरत है."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं