विज्ञापन

Chandika Hathurusinghe: 'खिलाड़ी को मारा'...बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का बड़ा फैसला, भारत से हार के बाद हेड कोच को किया सस्पेंड

BCB Suspend Chandika Hathurusingha: बांग्लादेश के मुख्य कोच चंडिका हथुरुसिंघा को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अनुशासनात्मक आधार पर निलंबित कर दिया है. उन्हें 48 घंटों के लिए निलंबित कर दिया गया है.

Chandika Hathurusinghe: 'खिलाड़ी को मारा'...बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का बड़ा फैसला, भारत से हार के बाद हेड कोच को किया सस्पेंड
Chandika Hathurusingha Suspended: बांग्लादेश ने अपने हेड कोच को सस्पेंड कर दिया है

बांग्लादेश के मुख्य कोच चंडिका हथुरुसिंघा को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अनुशासनात्मक आधार पर निलंबित कर दिया है. उन्हें 48 घंटों के लिए निलंबित कर दिया गया है और उस अवधि के बाद उनका करार "तुरंत समाप्त" किया जाएगा. बोर्ड द्वारा उन्हें कारण बताओ नोटिस भी दिया गया है.  चंडिका हथुरुसिंघा की जगह फिल सिमंस लेंगे, जो 2025 चैंपियंस ट्रॉफी तक अंतरिम रूप से मुख्य कोच का पद संभालेंगे.

बता दें, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का यह फैसला ऐसे समय आया है, जब टीम को भारत में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. पाकिस्तान को उसी के घर पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में हराने के बाद बांग्लादेश भारत दौरे पर आई थी और उससे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी. लेकिन भारत में बांग्लादेश को पहले टेस्ट सीरीज और उसके बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में हार का सामना करना पड़ा.

ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीबी अध्यक्ष फारूक अहमद ने कहा,"हथुरुसिंघे पर अनुचित आचरण के दो मामले हैं. पहला मामला एक खिलाड़ी पर हमले के बारे में है. दूसरे, उसने बहुत सारी छुट्टियां ले लीं, जो उसके अनुबंध में थी, उससे कहीं अधिक." बता दें, चंडिका हथुरुसिंघा पर आरोप था कि उन्होंने भारत में हुए वनडे विश्व कप के दौरान एक खिलाड़ी को मारा था. जिसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इन आरोपों की जांच की थी.

56 साल के हथुरुसिंघे को पिछले साल फरवरी में बांग्लादेश का कोच बनाया गया था. यह टीम के साथ उनका दूसरा कार्यकाल था. उनका कार्यकाल 2025 चैंपियंस ट्रॉफी तक के लिए था. हालांकि, जब इस साल अगस्त में, जब फारूक अहमद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष बने तो उन्होंने उसके बाद कहा था कि हथुरुसिंघे को अब बांग्लादेश के मुख्य कोच के रूप में जारी नहीं रहना चाहिए.

हथुरुसिंघे की अगुवाई में बांग्लादेश ने पिछले साल के वनडे विश्व कप और इस साल टी20 विश्व कप अभियान के दौरान काफी खराब प्रदर्शन किया था. इस कार्यकाल के दौरान उनकी सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि बांग्लादेश की इस साल पाकिस्तान के खिलाफ 2-0 से टेस्ट सीरीज जीत थी. बांग्लादेश ने अपने टेस्ट इतिहास में ना सिर्फ पहली बार पाकिस्तान को उसी के घर पर हराया था, बल्कि उसने पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीती थी. हथुरुसिंघे के बाहर होने का मतलब यह भी है कि बांग्लादेश, जो घरेलू धरती पर दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी के लिए तैयार है, इस सीरीज के लिए टीम के साथ नहीं रहेंगे.

यह भी पढ़ें: Babar Azam: "इस वजह से चयन समिति ने..." पाकिस्तानी कोच ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों बाबर आजम को टीम से किया गया 'ड्रॉप'

यह भी पढ़ें: Shahid Afridi: शाहीन और बाबर को टेस्ट टीम से बाहर किए जाने पर शाहिद अफरीदी ने ऐसे किया रिएक्ट, पोस्ट ने मचाई पाकिस्तान क्रिकेट में खलबली

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
Rohit Sharma: "वह अगले कुछ सालों में ..." रोहित शर्मा ने बताया इस बात से यशस्वी जायसवाल को रहना होगा सावधान
Chandika Hathurusinghe: 'खिलाड़ी को मारा'...बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का बड़ा फैसला, भारत से हार के बाद हेड कोच को किया सस्पेंड
IND vs NZ: Not Sachin, Rohit or Virat But Rahul Dravid Most runs for India vs New Zealand in Tests
Next Article
IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज, सचिन दूसरे पर, टॉप पर यह बैटर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com