विज्ञापन
This Article is From Feb 26, 2014

एशिया कप : विराट कोहली की कप्तानी पारी से भारत ने बांग्लादेश को छह विकेट से हराया

एशिया कप : विराट कोहली की कप्तानी पारी से भारत ने बांग्लादेश को छह विकेट से हराया
फतुल्लाह (बांग्लादेश):

विराट कोहली ने अपनी लाजवाब रिकॉर्डतोड़ कप्तानी पारी से विपक्षी कप्तान मुश्फिकुर रहीम के साहसिक प्रयास पर पानी तो फेर ही दिया, भारत को एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में मेजबान बांग्लादेश टीम पर छह विकेट से शानदार जीत भी दिला दी। यह मैच दोनों कप्तानों के बीच मुकाबले के लिए याद किया जाएगा, जिसमें भारतीय कप्तान ने बाजी मारी।

टीम इंडिया के नियमित कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अनुपस्थिति में कमान संभाल रहे विराट कोहली ने 122 गेंदों पर 16 चौकों और दो छक्कों की मदद से 136 रन बनाए और अजिंक्य रहाणे (73) के साथ तीसरे विकेट के लिए 213 रन की साझेदारी की। इसकी मदद से भारत ने 49 ओवर में सिर्फ चार विकेट गंवाकर 280 रन बनाए और बांग्लादेश के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।

दरअसल, विराट कोहली की यह पारी इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसके साथ ही विराट ने क्रिस गेल, सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली जैसे दिग्गजों को पछाड़ दिया है। विराट कोहली के एक-दिवसीय करियर का यह 19वां शतक था, जिसके लिए उन्होंने 124 पारियां खर्च कीं, जबकि इससे पहले यह रिकॉर्ड वेस्ट इंडीज़ के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम था, जिन्होंने 189 पारियों में 19 शतक जड़े थे। भारतीय मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने इसी उपलब्धि के लिए 194 पारियां खर्च की थीं, जबकि पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने 197 पारियों में 19 शतक जमाए थे।

शानदार भारतीय बल्लेबाजी प्रदर्शन से पहले, बांग्लादेशी पारी कप्तान मुश्फिकुर रहीम के इर्द-गिर्द ही घूमती रही थी। मुश्फिकुर ने वरुण एरॉन की गेंद से पसली पर चोट लगने के बावजूद 113 गेंदों में 117 रन बनाए। उन्होंने युवा सलामी बल्लेबाज अनामुल हक (77) के साथ तीसरे विकेट के लिए 133 रन की साझेदारी की। इससे बांग्लादेश मोहम्मद शामी (50 रन देकर चार विकेट) से मिले झटकों के बावजूद सात विकेट पर 279 रन बनाने में सफल रहा।

भारतीय पारी के दौरान विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे ने ऐसे समय में बड़ी साझेदारी निभाई, जबकि टीम का स्कोर दो विकेट पर 54 रन था। इससे पांच बार का चैम्पियन भारत टूर्नामेंट में जीत के साथ शुरुआत करने में सफल रहा। भारत अपना दूसरा मैच 28 फरवरी को श्रीलंका से खेलेगा। वैसे, भारतीय सलामी बल्लेबाजों - शिखर धवन (28) और रोहित शर्मा (21) ने एक बार फिर निराश किया। दोनों ने बेहद धीमी और नीरस शुरुआत की तथा क्रीज पर अच्छी तरह पांव जमाने के बाद लंबी पारी खेलने में नाकाम रहे। उन्होंने 68 गेंदों पर 50 रन की साझेदारी की।

कोहली ने चार रन के अंदर दो झटके लगने के बावजूद अपने नैसर्गिक अंदाज में बल्लेबाजी की और शुरू से ढीली गेंदों को निशाना बनाकर रन गति तेज की। उन्होंने सोहाग गाजी की गेंद पर छक्का लगाया। रहाणे ने गेंदबाजी और पिच को भांपने के बाद रुबेल हुसैन की शॉर्ट पिच गेंद थर्ड मैन पर छह रन के लिए भेजी। इन दोनों ने तेज गेंदबाजों के अलावा बांग्लादेशी स्पिनरों को भी कुंद करने में कसर नहीं छोड़ी।

कोहली ने बल्लेबाजी पॉवरप्ले के दौरान 38वें ओवर में मशरफे मुर्तजा की गेंद थर्डमैन पर खेलकर अपना 19वां वन-डे शतक पूरा किया। यह लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली का 13वां शतक है, जिसके लिए उन्होंने 95 गेंदें खेलीं तथा 12 चौके और एक छक्का लगाया। कोहली का कप्तान के रूप में यह नौवें मैच में तीसरा शतक है। रहाणे ने इसके बाद रुबेल की गेंद को फाइन लेग पर चार रन के लिए भेजकर अपना चौथा अर्द्धशतक पूरा किया।

इस साझेदारी को तोड़ने के लिए मुश्फिकुर रहीम ने सभी हथकंडे अपनाए। उन्होंने आठ गेंदबाजों को आजमाया, लेकिन जब सफलता हाथ लगी, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। कोहली और रहाणे टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाने के बाद पैवेलियन लौटे। रहाणे ने अपनी पारी में 83 गेंदें खेलीं तथा सात चौके और एक छक्का लगाया। अंबाती रायुडू नौ और दिनेश कार्तिक दो रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने इससे पहले विदेशी सरजमीं पर पिछली जीत कोहली की कप्तानी में ही अगस्त, 2013 में जिम्बाब्वे में हासिल की थी।

इससे पूर्व, भारत ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था। शामी ने जल्द ही शमसुर रहमान (7) को आउट करके भारत को पहली सफलता दिलाई, और फिर रविचंद्रन अश्विन ने दिनेश कार्तिक की बेहतरीन विकेटकीपिंग से अपनी पहली गेंद पर मोमीनुल हक (23) को पैवेलियन भेजकर स्कोर दो विकेट पर 49 रन कर दिया, लेकिन इसके बाद युवा अनामुल ने अपने दर्शनीय स्ट्रोक प्ले से दर्शकों को रोमांचित किया।

इस बीच, तीसरे तेज गेंदबाज एरॉन की खराब गेंदबाजी का भी भारत ने खामियाजा भुगता। अनामुल ने उन पर लॉन्ग ऑन पर दो छक्के लगाए। एरॉन 140 किमी की रफ्तार से गेंद कर रहे थे, लेकिन उनकी लेंथ सही नहीं थी। उन्होंने 7.4 ओवर में 74 रन दिए और कमर की ऊंचाई से दो गेंद करने के कारण उन्हें गेंदबाजी से रोक दिया गया था। एरॉन बांग्लादेश के खिलाफ सर्वाधिक रन लुटाने वाले गेंदबाजों की सूची में संयुक्त अरब अमीरात के खुर्रम खान (78) के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके लिए राहत की बात यही रही कि वह अनामुल को बोल्ड करने में सफल रहे।

अनामुल हक ने कुल 106 गेंदें खेलीं तथा पांच चौके और तीन छक्के लगाए। जब शामी दूसरे छोर से विकेट निकाल रहे थे, तब भी बांग्लादेशी कप्तान ने रन जुटाने जारी रखे। आखिरी ओवर में आउट होने से पहले मुश्फिकुर बांग्लादेश की तरफ से भारत के खिलाफ सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी खेलने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने कपाली (115) का रिकॉर्ड तोड़ा।

दोनों टीमों के अंतिम एकादश इस प्रकार थे...

बांग्लादेश : मुश्फिकुर रहीम (कप्तान एवं विकेटकीपर), शमसुर रहमान, अनामुल हक, मोमीनुल हक, नासिर हुसैन, नईम इस्लाम, ज़ियाउर रहमान, सोहाग ग़ाज़ी, मशरफे मुर्तजा, अब्दुर रज़्ज़ाक और रुबेल हुसैन।

भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अम्बाती रायुडू, अजिंक्य रहाणे, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शामी और वरुण एरॉन।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एशिया कप, भारत बनाम बांग्लादेश, फतुल्लाह वन-डे, टीम इंडिया, विराट कोहली, Asia Cup, India Vs Bangladesh, Team India, India In Bangladesh, वरुण एरॉन, अजिंक्य रहाणे
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com