आर अश्विन
नई दिल्ली:
सामने थी एक ऐसी टीम जिसे टेस्ट में वर्ल्ड नंबर-1 रैंकिंग हासिल है। वह टीम जो पिछले 9 साल से विदेशी जमीन पर टेस्ट सीरीज़ नहीं हारी थी। प्यार से प्रोटियाज़ कही जाने वाली टीम के विजय पथ पर सामने आ गए 29 साल के ऑफ स्पिनर रविचंद्रण अश्विन। सीरीज़ के दौरान उनकी गेंदों के घुमाव को समझना मुश्किल से नामुमकिन होता गया। 4 टेस्ट की सीरीज़ में 3-0 से जीत की कहानी लिखने में अश्विन की जबरदस्त भूमिका की कहानी उनके रिकॉर्ड बयान कर रहे हैं।
अश्विन ने 4 बार 5 विकेट लिए एक बार मैच में 10 विकेट और कुल मिलाकर 31 विकेट अपने नाम किए।
अश्विन का सीरीज़ में प्रदर्शन
अश्विन ने पांचवी बार मैन ऑफ द सीरीज़ जीतकर सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग की बराबरी कर ली। अश्विन की यह बारहवीं टेस्ट सीरीज़ है। सचिन 74 और सहवाग 39 सीरीज़ में 5-5 बार मैन ऑफ द सीरीज़ रहे थे।
सीरीज़ मैच मैन ऑफ़ द सीरीज़
सबसे ज़्यादा मैन ऑफ द सीरीज़
हरभजन सिंह, अनिल कुंबले और राहुल द्रविड़ 4-4 बार जबकि मोहम्मद अजहरुद्दीन, जहीर खान और सौरव गांगुली 3-3 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज़ रह चुके हैं। 2011 में दिल्ली में ही टेस्ट कैप पहनने वाले अश्विन ने तब से खेलीं 6 में से 5 सीरीज़ में मैन ऑफ़ द मैच जीता है, जो भारतीय क्रिकेट में उनके दबदबे को बता रहा है।
अश्विन ने 4 बार 5 विकेट लिए एक बार मैच में 10 विकेट और कुल मिलाकर 31 विकेट अपने नाम किए।
अश्विन का सीरीज़ में प्रदर्शन
- 4 बार 5 विकेट लिए
- 1 बार मैच में 10 विकेट
- कुल मिलाकर 31 विकेट
अश्विन ने पांचवी बार मैन ऑफ द सीरीज़ जीतकर सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग की बराबरी कर ली। अश्विन की यह बारहवीं टेस्ट सीरीज़ है। सचिन 74 और सहवाग 39 सीरीज़ में 5-5 बार मैन ऑफ द सीरीज़ रहे थे।
सीरीज़ मैच मैन ऑफ़ द सीरीज़
- आर अश्विन 12 31 5
- सचिन 74 200 5
- सहवाग 39 104 5
सबसे ज़्यादा मैन ऑफ द सीरीज़
- मुथैया मुरलीधरण श्रीलंका 11
- जैक कैलिस दक्षिण अफ़्रीका 9
- इमरान खान पाकिस्तान 8
- रिचर्ड हेडली न्यूज़ीलैंड 8
- शेन वॉर्न ऑस्ट्रेलिया 8
- वसीम अकरम पाकिस्तान 7
- शिवनारायण चंद्रपॉल वेस्टइंडीज़ 7
- मैल्कम मार्शल वेस्टइंडीज़ 6
- कर्टली एंब्रोस वेस्टइंडीज़ 6
- स्टीव वॉ ऑस्ट्रेलिया 6
हरभजन सिंह, अनिल कुंबले और राहुल द्रविड़ 4-4 बार जबकि मोहम्मद अजहरुद्दीन, जहीर खान और सौरव गांगुली 3-3 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज़ रह चुके हैं। 2011 में दिल्ली में ही टेस्ट कैप पहनने वाले अश्विन ने तब से खेलीं 6 में से 5 सीरीज़ में मैन ऑफ़ द मैच जीता है, जो भारतीय क्रिकेट में उनके दबदबे को बता रहा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारत-द.अफ्रीका टेस्ट सीरीज, अश्विन का रिकॉर्ड, दिल्ली टेस्ट मैच, 3-0 से जीत, अश्विन का प्रदर्शन, India-South Africa Cricket Series, Ashwin, Ashwin's Record, Delhi Test Match, Cricket